Home Top News जम्मू कश्मीर के डोडा में खाई में गिरी सेना की गाड़ी; 10 जवान शहीद, 11 घायल, 3 की हालत गंभीर

जम्मू कश्मीर के डोडा में खाई में गिरी सेना की गाड़ी; 10 जवान शहीद, 11 घायल, 3 की हालत गंभीर

by Neha Singh
0 comment
Doda Army Accident

Doda Army Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में सेना की एक गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं.

22 January, 2026

जम्मू कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा हुआ है. सेना की एक गाड़ी 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में 10 जवान शहीद हो गए हैं और 11 जवान घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में सेना की गाड़ी भद्रवाह चंबा रोड से गुजर रही थी. अचानक गाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी में 21 जवान सवार थे. गिरने से 10 सेना जवानों की मौत हो गई और 11 जवान घायल हो गए हैं. वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

तीन जवानों की हालत गंभीर

अधिकारियों ने बताया कि बुलेट-प्रूफ आर्मी की गाड़ी, जिसमें कुल 21 जवान सवार थे, एक ऊंचाई वाली पोस्ट की ओर जा रही थी, तभी उसके ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और गाड़ी 200 फुट गहरी खाई में गिर गई. अधिकारियों ने बताया कि आर्मी और पुलिस ने तुरंत एक जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और 10 जवानों का शव बरामद किया है. उन्होंने बताया कि 10 जवानों को घायल हालत में बचाया गया और उनमें से तीन को गंभीर चोट आई है. उन्हें खास इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया.

मनोज सिन्हा ने दुख व्यक्त किया

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिख, ‘डोडा में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में हमारे 10 बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ. हम अपने बहादुर सैनिकों की शानदार सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे. दुखी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.’ मनोज सिन्हा ने घायल जवानों को अच्छा इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.

यह भी पढ़ें- ‘तुम दिल्ली धमाके में शामिल..’ कहकर लूटे 16.5 लाख रुपये, रिटायर्ड अधिकारी हुआ डिजिटल अरेस्ट का शिकार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?