Home राज्यKerala मोदी ने केरल में कहा- वामपंथी और कांग्रेस से रहें सावधान, आएगा बदलाव, लोगों को BJP पर भरोसा

मोदी ने केरल में कहा- वामपंथी और कांग्रेस से रहें सावधान, आएगा बदलाव, लोगों को BJP पर भरोसा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
मोदी ने केरल में कहा- वामपंथी और कांग्रेस से रहें सावधान, आएगा बदलाव, लोगों को BJP पर भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में कहा कि केरल में बदलाव आएगा. तिरुवनंतपुरम निकाय की जीत इस बात का प्रमाण है.

PM Modi In Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में कहा कि केरल में बदलाव आएगा. लोगों को भाजपा पर भरोसा है. कहा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की जीत ने चार दशकों से अधिक के वामपंथी शासन का अंत किया. विश्वास व्यक्त किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में केरल में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. PM मोदी यहां पार्टी द्वारा आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर मोदी ने याद दिलाया कि गुजरात में भाजपा का सत्ता में आना लगभग चार दशक पहले एक शहर में जीत के साथ शुरू हुआ था. कहा कि केरल में भी ऐसा ही होगा. उन्होंने कहा कि 1987 से पहले भाजपा गुजरात में एक हाशिए की पार्टी थी और उसे शायद ही कोई मीडिया कवरेज मिलती थी.

तिरुवनंतपुरम नगर निकाय में जीत भ्रष्ट शासन पर चोट

तिरुवनंतपुरम नगर निकाय में 1987 में भाजपा ने पहली बार अहमदाबाद नगर निगम पर नियंत्रण हासिल किया, ठीक उसी तरह जैसे पार्टी ने हाल ही में तिरुवनंतपुरम में जीत हासिल की है. तब से गुजरात की जनता ने हमें सेवा करने का अवसर दिया है और हम दशकों से ऐसा करते आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी यात्रा गुजरात के एक शहर से शुरू हुई थी और इसी तरह केरल में भी हमारी शुरुआत एक शहर से हुई है. मेरा मानना ​​है कि यह दर्शाता है कि केरल के लोग भाजपा पर भरोसा जताने लगे हैं, और उसी तरह हमसे जुड़ रहे हैं जैसे कभी गुजरात के लोग जुड़े थे. उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम नगर निकाय में उनकी पार्टी की जीत केरल को भ्रष्ट शासन वाले एलडीएफ और यूडीएफ से मुक्त कराने के दृढ़ संकल्प की जीत है.

कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

मोदी ने दावा किया कि दशकों से एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ने तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा की है, जिससे राजधानी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रही है. वामपंथी और कांग्रेस लगातार हमारे लोगों की जरूरतों को पूरा करने में विफल रहे हैं. हालांकि हमारी भाजपा टीम ने पहले ही एक विकसित तिरुवनंतपुरम की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. शहर के लोगों से मैं कहता हूं कि विश्वास रखें, वह बदलाव जो लंबे समय से प्रतीक्षित था, आखिरकार आने वाला है. मोदी ने दावा किया कि पूरे देश के लिए तिरुवनंतपुरम एक आदर्श शहर बनेगा. मैं तिरुवनंतपुरम को भारत के सर्वश्रेष्ठ शहरों में से एक बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन देता हूं. उन्होंने कहा कि वह 2047 तक भारत को एक विकसित देश के रूप में देखना चाहते हैं. पुथारिकंदम मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने चुनाव वाले केरल राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. साथ ही नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई.

ये भी पढ़ेंः असम में विपक्षी एकजुटता: महागठबंधन के बीच प्रियंका गांधी तय करेंगी कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम, मिली जिम्मेदारी

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?