Home Top News हांगकांग में लोकतंत्र का किया समर्थन, लेकिन कम्युनिस्ट शासन को नहीं नकारा; जानें वजह

हांगकांग में लोकतंत्र का किया समर्थन, लेकिन कम्युनिस्ट शासन को नहीं नकारा; जानें वजह

by Sachin Kumar
0 comment
Hong Kong vigil organiser seeking democracy

Hongkong Democracy : हांगकांग में बीते 30 सालों से साल 1989 में तियानमेन स्क्वायर की घटना को याद किया जाता है. साथ ही इस दिन आम लोग मोमबत्तियां लेकर घर से बाहर निकलते हैं और इस दौरान कुछ नारे लगाए जिस पर विवाद खड़ा हो गया है.

Hongkong Democracy : तियानमेन स्क्वायर में साल 1989 में लोकतंत्र का समर्थन करने वाले प्रदर्शनकारियों पर हुए मिलिट्री एक्शन की याद में दशकों बाद हांगकांग में विजिल का आयोजन किया गया. इसके बाद से ही इस घटना को एक बुरे दौर के रूप में याद किया जाता है. एक जानी मानी एक्टिविस्ट ने शुक्रवार को कहा कि उनके संगठन ने एक-पार्टी शासन खत्म करने की मांग सिर्फ लोकतंत्र लाने के लिए की, न कि चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में खत्म करने के लिए. हांगकांग की पूर्व नेता चो हैंग-तुंग ने नेशनल सिक्योरिटी कानून के तहत चल रहे ट्रायल के दौरान कोर्ट में यह बात कही, जिसने शहर में असहमति की आवाज को करीब खामोश कर दिया.

भड़काने का लगाया गया था आरोप

बीजिंग ने 2019 में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद लगाए गए कानून के तहत देशद्रोह भड़काने का आरोप लगाया गया था. उन पर दूसरों को गैर-कानूनी तरीकों से राज्य की सत्ता को पलटने के मकसद से संगठित होने और योजना बनाने का आरोप था. ग्रुप के एक और पूर्व नेता ली चेउक-यान ने भी गुरुवार को इस आरोप में खुद को निर्दोष बताया, जिसमें 10 साल की सजा थी. वहां पर एक पार्टी शासन खत्म करने के मतलब पर विवाद था.

एक दलीय व्यवस्था का किया गया विरोध

आरोप लगा है कि गठबंधन की मुख्य मांगों में से एक ‘एक-दलीय शासन को खत्म करने’ पर ध्यान केंद्रित किया है. लेकिन ली चेउक-यान ने स्पष्ट कहा कि देश में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व को खत्म करने का नहीं है, बल्कि एक दलीय तानाशाही को खत्म करना है. साथ ही ये संविधान के खिलाफ भी है और उन्होंने कहा कि इसको हासिल करने का कोई कानूनी तरीका नहीं था. चाऊ ने कोर्ट रूप में एक अभियोजन के दावे का खंडन भी किया और अदालत से एक विशेषज्ञ के सबूत को स्वीकार करने की अपील की. चाउ ने कोर्टरूम में मौजूद समर्थकों को शनिवार को उसके जन्मदिन पर बधाई दी और अदालत ने गुरुवार को सुना कि सह-आरोपी अल्बर्ट हो ने 2018 में कहा था कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को खत्म करने के लिए नहीं था और पार्टी निष्पक्ष चुनाव के माध्यम से अपनी सत्ताधारी स्थिति बनाए रख सकती है.

आपको बताते चलें कि हांगकांग अलायंस ने 30 सालों तक चीन के अंदर 1989 के लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शनों पर हुई कार्रवाई की एकमात्र बड़े पैमाने पर एक आयोजन किया गया. इस घटना को याद करने के लिए हर साल हांगकांग में हजारों की संख्या में आम लोग मोमबत्तियों के सागर के साथ पीड़ितों को याद करने के लिए घरों से बाहर निकलते हैं. हालांकि, कोविड-19 के दौरान हांगकांग में होने वाले इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी. हांगकांग अलायंस एक लोकतांत्रिक चीन बनाने का भी आह्वान किया था.

यह भी पढ़ें- WHO से बाहर हुआ अमेरिका, 260 मिलियन का बकाया भी नहीं चुकाया, अब कैसे मिलेगी फंडिंग?

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?