Home Latest News & Updates Sri Lanka ने भी बांग्लादेश की मेजबानी से किया इंकार, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक; अब क्या करेगा बोर्ड?

Sri Lanka ने भी बांग्लादेश की मेजबानी से किया इंकार, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक; अब क्या करेगा बोर्ड?

by Sachin Kumar
0 comment
Bangladesh Cricket Board ICC BCCI & Srilanka Match organized

Bangladesh Cricket Board : आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश ने स्पष्ट कर दिया है कि टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत नहीं आएगा. इसकी जगह अब आईसीसी स्कॉटलैंड को खिलाने पर विचार कर रहा है.

Bangladesh Cricket Board : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच अभी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां पर बांग्लादेश ने भारत में टी-20 विश्व कप खेलने से मना कर दिया है, तो दूसरी तरफ ICC अब टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड को शामिल करने के लिए विचार कर रही है. अगर अंतरराष्ट्रीय संस्था इस तरह का फैसला लेती है तो बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. साथ ही पड़ोसी देश को इसकी सजा भी झेलनी पड़ेगी.

युवा खिलाड़ी भुगतेंगे नतीजे

हालांकि, इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि जिस श्रीलंका में बांग्लादेश लगातार मैच आयोजित करवाने पर जोर दे रहा है. अब उसी ने मैच की मेजबानी से साफ इन्कार कर दिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का जमकर मजाक उड़ने लगा है. हालांकि, बोर्ड के इस अहंकारी फैसला का खामियाजा उसके युवा क्रिकेटरों को भुगतना पड़ेगा, जो विश्व कप की तैयारियों में जुटे थे और कहीं भी खेलने के लिए तैयार थे.

क्या था पूरा मामला

  • दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा को लेकर भारत में खेलने के लिए एतराज जताया था. यही वजह थी कि उसने भारत की जगह श्रीलंका में मैच आयोजित करवाने के लिए कहा था.
  • बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज के चार मुकाबले भारत में खेलने थे, जिसमें 3 मैच कोलकाता और एक मुंबई में खेला जाना था.
  • बीसीबी ने मांग की थी कि उसे ग्रुप-बी से निकालकर ग्रुप-सी में शामिल कर दिया जाए. बांग्लादेश बोर्ड ने ऐसी मांग इसलिए की, क्योंकि आयरलैंड इस ग्रुप में है और सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलने हैं.
  • हालांकि, आईसीसी ने बार-बार यह विश्वास दिलाने में कोशिश की कि उसके खिलाड़ियों को भारत में कोई खतरा नहीं है. साथ ही सुरक्षा की भी गारंटी दी, लेकिन बीसीबी अपनी जिद पर अड़ा रहा.
  • इसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक का अलीमेटम दे दिया. जहां पर 24 घंटे का वक्त दिया गया कि वह सोच विचार कर अपना फैसला बता दें.
  • इसी बीच आईसीसी ने एक वोटिंग कराई की बांग्लादेश को भारत में खेलना चाहिए या नहीं. इस पर 16 देशों ने वोटिंग दी, जिसमें श्रीलंका समेत 14 देशों ने कहा कि भारत में खेलना चाहिए. वहीं, बांग्लादेश और पाकिस्तान ने श्रीलंका में खेलने के लिए वोट किया.

सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

श्रीलंका की तरफ से फैसला आने के बाद बांग्लादेश का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ने लगा. एक यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिसका पैसा वही राजा, श्रीलंका को भिकारिस्तान थोड़ी बनना है. ये अपमानित होने का बड़ा स्तर है और तीसरे ने कहा कि आईसीसी ने बांग्लादेश को नागिन डांस करवा दिया.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश नहीं होगा T20 विश्व कप का हिस्सा, ICC ने मैच शिफ्ट करने से किया मना; आया भूचाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?