Home राज्यJammu Kashmir कठुआ में सुरक्षा बलों ने पाक आतंकी उस्मान को मार गिराया, गोला-बारूद और राइफल बरामद

कठुआ में सुरक्षा बलों ने पाक आतंकी उस्मान को मार गिराया, गोला-बारूद और राइफल बरामद

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
कठुआ में सुरक्षा बलों ने पाक आतंकवादी उस्मान को मार गिराया, भारी मात्रा में गोला-बारूद और राइफल बरामद

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया.

Kathua Encounter: जम्मू में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया. जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने बताया कि बिलवार के इलाके में एक संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादी को मार गिराया गया. जम्मू पुलिस प्रमुख ने कहा कि बिलवार के इलाके में सेना और सीआरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने एक पाकिस्तानी जैश आतंकवादी को मार गिराया है. अधिकारियों ने आतंकवादी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद कमांडर उस्मान उर्फ ​​”अबू माविया” के रूप में की है. उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया, जिसमें एक एम4 स्वचालित राइफल भी शामिल थी.

जैश-ए-मोहम्मद का था टॉप कमांडर

खुफिया सूचनाओं के आधार पर सेना और पुलिस ने 23 जनवरी को कठुआ के परहेतर क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया. क्षेत्र को घेर लिया गया. संयुक्त बलों के सटीक हमले में एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया गया. सेना के अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था. अधिकारियों ने कहा कि उस्मान पिछले कुछ वर्षों से सीमा पार से घुसपैठ करने के बाद उधमपुर-कठुआ क्षेत्र में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक था. उन्होंने बताया कि वह अतीत में कई मुठभेड़ों से बच निकला था, जिनमें से नवीनतम मुठभेड़ 7 और 13 जनवरी को क्रमशः कहोग और नजोते जंगलों में हुई थीं. अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त तलाशी दल ने एक घर पर छापा मारा, लेकिन आज दोपहर बाद छिपे हुए एक आतंकवादी ने उन पर गोलीबारी की. तलाशी दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे करीब से मुठभेड़ में मार गिराया. इस आतंकवादी की हत्या को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता बताया.

इलाके में हिमपात के बावजूद अभियान जारी

इस बीच सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को छठे दिन भी किस्तवाड़ जिले के चतरू क्षेत्र में सोनार, मन्द्रल-सिंहपोरा और आसपास के वन क्षेत्रों में तीन जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों की तलाश के लिए अपना आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रखा. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में हिमपात के बावजूद अभियान जारी रखा गया. सेना द्वारा ‘ऑपरेशन त्राशी-I’ नाम से शुरू किया गया यह अभियान रविवार को इस क्षेत्र में शुरू हुआ, जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई जिसमें एक पैराट्रूपर शहीद हो गया और सात जवान घायल हो गए. सोमवार को अभियान के दौरान एक बड़े आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया. ये मुठभेड़ पिछले साल दिसंबर में जम्मू के वन क्षेत्रों में लगभग तीन दर्जन छिपे हुए आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए चलाए गए एक बड़े आतंकवाद विरोधी अभियान के बाद हुई. अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस से पहले शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए अभियान और तेज कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः सुरक्षा में बड़ी सेंध: फर्जी राजनयिक बनकर दूतावासों में घूम रही महिला गिरफ्तार, कार और दस्तावेज जब्त

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?