Home Top News अरे बाप रे! Delhi-NCR में फिर से ‘ठंड का अटैक’, बारिश से बढ़ी कंपकंपी, जानें कब मिलेगी राहत?

अरे बाप रे! Delhi-NCR में फिर से ‘ठंड का अटैक’, बारिश से बढ़ी कंपकंपी, जानें कब मिलेगी राहत?

by Preeti Pal
0 comment
अरे बाप रे! Delhi-NCR में फिर से 'ठंड का अटैक', बादलों का डेरा और बारिश से बढ़ी कंपकंपी, जानें कब मिलेगी राहत?

Weather Update: शुक्रवार को भारी होने की वजह से एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर बढ़ गया है. आप भी जानें तेज़ हवाओं से कब मिलेगी राजधानी के लोगों को राहत.

24 January, 2026

उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद समेत आसपास के इलाकों में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल लिया है. नए साल और सर्दी के सीजन की पहली जोरदार बारिश ने दिल्ली-एनसीआर का मौसम सर्द कर दिया है. शुक्रवार से शुरू हुई बारिश ने न सिर्फ ठिठुरन बढ़ा दी है, बल्कि मौसम के इस ‘ठंडे’ बर्ताव ने लोगों को परेशान भी कर दिया है. दरअसल, मौसम के इस यू-टर्न के पीछे ‘पश्चिमी विक्षोभ’ (Western Disturbance) का हाथ है. मौसम विभाग की मानें तो ये पश्चिमी विक्षोभ अभी अपना खेल जारी रखेगा, जिसके असर से अगले कुछ दिनों तक मौसम बिगड़ा रह सकता है. शनिवार को भी तड़के हुई बूंदाबांदी ने लोगों को कंबल से बाहर नहीं निकलने दिया.

कब तक रहेगा ऐसा हाल?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संकेत दिए हैं कि आने वाले एक हफ्ते तक रुक-रुक कर बारिश का ये सिलसिला चल सकता है. 27 जनवरी तक ठंड से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. यानी, लोगों को अभी कुछ दिन और सर्दी का सितम सहना पड़ सकता है. हालांकि, इस बारिश का एक फायदा भी हुआ है. जो प्रदूषण दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना मुश्किल कर रहा था, वो बारिश की वजह से धुल गया है. शुक्रवार को नोएडा का AQI 270 और ग्रेटर नोएडा का 249 दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति है.

यह भी पढ़ेंः फिलीपींस में फंग-वोंग तूफान का कहरः आठ लोगों की मौत और 14 लाख बेघर, हजारों घर तबाह

आज का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज यानी 24 जनवरी के लिए भी अलर्ट जारी किया है. गाजियाबाद और नोएडा में आज भी बादल छाए रहने की उम्मीद है. बादल के साथ-साथ बारिश की 37 फीसदी संभावना है. इसके अलावा, यूपी के करीब 35 जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है, जबकि मध्य और पूर्वी यूपी में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. कुल मिलाकर, वीकेंड पर मौसम ठंडा ही रहने वाला है. अगर आप बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं, तो छाता और गर्म कपड़े साथ रखना न भूलें.

यह भी पढ़ेंः गुलमर्ग और सोनमर्ग में भारी बर्फबारी, जम्मू-कश्मीर में ‘चिल्लई-कलां’ की शुरुआत, मुगल रोड बंद

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?