Home मनोरंजन खत्म हुआ एक सुनहरा दौर! करियर के पीक पर Arijit Singh का बड़ा फैसला, अब ‘चन्ना मेरेया’ गाने की बारी फैंस की?

खत्म हुआ एक सुनहरा दौर! करियर के पीक पर Arijit Singh का बड़ा फैसला, अब ‘चन्ना मेरेया’ गाने की बारी फैंस की?

by Preeti Pal
0 comment
खत्म हुआ एक सुनहरा दौर! करियर के पीक पर Arijit Singh का बड़ा फैसला, अब 'चन्ना मेरेया' गाने की बारी फैंस की?

Arijit Singh Retirement: बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर प्लेबैक सिंगर्स में से एक अरिजीत सिंह ने एक ऐसी अनाउंसमेंट की, जिसे सुनकर फैंस का दिल बुरी तरह टूट गया है. अपने करियर के पीक पर पहुंचकर सिंगर ने रिटायरमेंट ले ली है.

28 January, 2026

म्यूज़कि वर्ल्ड से एक ऐसी खबर आई है जिसने करोड़ों फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर दी हैं. दरअसल, अपनी खूबसूरत और मखमली आवाज से हर किसी को दीवाना बनाने वाले सिंगर अरिजीत सिंह ने अचानक एक बड़ा फैसला लिया है. मंगलवार को अरिजीत ने सोशल मीडिया पर ये अनाउंस करके सबको चौंका दिया कि अब वो प्लेबैक सिंगिंग यानी फिल्मों के लिए गाना नहीं गाएंगे. सिंगर ने साफ कहा कि, मैं इसे यहीं रोक रहा हूं, ये एक शानदार सफर रहा.

करियर ग्राफ

जब अरिजीत सिंह के करियर का ग्राफ सबसे ऊपर है और हर फिल्म मेकर की पहली पसंद उनकी आवाज बनी हुई है, तब उनका ये फैसला किसी बड़े झटके से कम नहीं है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर फैंस के लिए एक मैसेज लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी इस विदाई को लेकर अनाउंसमेंट की. अरिजीत सिंह ने लिखा कि वो अब एक सिंगर के तौर पर कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लेंगे. अरिजीत ने अपने पोस्ट में सभी को नए साल की बधाई देते हुए लिखा कि इतने सालों तक जो प्यार उन्हें मिला, उसके लिए वो सभी के शुक्रगुजार हैं. हालांकि, 38 साल के अरिजीत ने ये भी क्लियर किया है कि, वो म्यूज़िक बनाना नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने बताया कि वो इंडिपेंडेंट म्यूजिक बनाते रहेंगे और जो पुराने प्रोजेक्ट्स अधूरे हैं, उन्हें पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके कुछ पुराने गाने अभी रिलीज होने बाकी हैं. यानी म्यूज़िक का सिलसिला जारी रहेगा, बस फिल्मों के लिए नए गानों का सफर थम जाएगा.

यह भी पढ़ेंः हॉकिन्स की विदाई या मेकर्स की बड़ी चूक? Stranger Things 5 ने फैंस को किया निराश, नई डॉक्युमेंट्री ने खोली पोल!

फैंस में हलचल

जैसे ही ये खबर इंटरनेट पर फैली, फैंस के बीच खलबली मच गई. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि जिस आवाज के बिना बॉलीवुड अधूरा लगता है, वो अब रिटायर हो रही है. कमेंट्स सेक्शन में फैंस का दुख साफ झलक रहा था. किसी ने लिखा, सर, इतनी जल्दी मत जाइए, यह सच नहीं हो सकता. वहीं, किसी ने गुहार लगाई कि हमें अभी 20 साल और आपकी आवाज चाहिए. खैर, अरिजीत का सफर साल 2005 में रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ से शुरू हुआ था, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2013 में फिल्म ‘आशिकी 2’ के गाने ‘तुम ही हो’ से मिली. इस सक्सेस के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

हिट लिस्ट

अरिजीत सिंह ने अपने अब तक के शानदार बॉलीवुड करियर में ‘चन्ना मेरेया’, ‘केसरिया’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘तेरा यार हूं मैं’, ‘अपना बना ले पिया’, ‘हवाएं’, ‘सनम रे’, ‘मैं फिर भी तुमको चाहूंगा’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘तुझे कितना चाहने लगे हम’ (कबीर सिंह) और ‘खैरियत’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं. ये कहना गलत नहीं है कि उन्होंने हर जज्बात को अपनी आवाज दी. हाल ही में उन्होंने टेलर स्विफ्ट और एड शीरन जैसे ग्लोबल स्टार्स को पछाड़कर स्पॉटिफाई पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले स्टार का खिताब भी हासिल किया था.

News Source: Press Trust of India (PTI)

यह भी पढ़ेंः Republic Day पर Sunny Deol का जलवा, बॉक्स ऑफिस पर Border 2 ने तोड़ डाले कमाई के सारे रिकॉर्ड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?