Home व्यापार सोना 1.62 लाख और चांदी 4 लाख के पास! आखिर क्यों आसमान छू रहे हैं Gold-Silver के प्राइज़

सोना 1.62 लाख और चांदी 4 लाख के पास! आखिर क्यों आसमान छू रहे हैं Gold-Silver के प्राइज़

by Preeti Pal
0 comment
सोना 1.62 लाख और चांदी 4 लाख के पार! आखिर क्यों आसमान छू रहे हैं Gold-Silver

Gold Silver Price: आज यानी 28 जनवरी, 2026 को सोने और चांदी के दामों में एक बार फिर आग लग गई. अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये मेटल्स रॉकेट की स्पीड से क्यों भाग रहे हैं.

28 January, 2026

क्या आपने अपने घर पर रखी जूलरी की कीमत चेक की है? अगर नहीं, तो टाइम मिलते ही तुरंत कर लीजिए. दरअसल, सोने और चांदी ने मार्केट में ऐसा धमाका किया है कि पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. सोना इंटरनेशनल मार्केट में 5,258 प्रति औंस के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी ने तो 4 लाख रुपये का मैजिकल आंकड़ा भी पार कर लिया है. आखिर क्या वजह है कि सोने और चांदी में इतनी तूफानी तेजी आई? अगर आप भी यही सोच रहे हैं, तो जवाब हम लाए हैं.

पॉलिसी ड्रामा

गोल्ड-सिल्वर में आई इस रैली की सबसे बड़ी वजह अमेरिका के हालात हैं. अमेरिकी डॉलर चार साल के सबसे लो लेवल पर आ गया है. राष्ट्रपति ट्रम्प ने फेडरल रिजर्व यानी अमेरिका के सेंट्रल बैंक के नए चेयरमैन की तरफ इशारा करते हुए ब्याज दरें घटाने की बात कही, जिसने करेंसी मार्केट में हड़कंप मचा दिया. वैसे भी जब डॉलर वीक होता है, तब इन्वेस्टर्स घबरा जाते हैं और अपने पैसे को सेफ जगह पर लगाना चाहते हैं. ऐसे में सोने और चांदी से बेहतर सेफ ठिकाना क्या हो सकता है.

ट्रेड वॉर

मेरिका की तरफ से टैरिफ की धमकियां और सरकार के शटडाउन का डर, इन सबने मिलकर जियोपॉलिटिकल टेंशन को बढ़ा दिया है. इस वजह से माहौल में सोने और चांदी की कीमतें मजबूत हो रही हैं. हैरानी की बात ये है कि चांदी की तेजी के पीछे सिर्फ इन्वेस्टमेंट ही नहीं, बल्कि हैवी इंडस्ट्रियल डिमांड भी है. सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ (EVs), AI डेटा सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक्स में चांदी की जबरदस्त डिमांड है. यानी सप्लाई कम है और डिमांड ज्यादा है, इसलिए चांदी की चमक सोने से भी ज्यादा तेज हो रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने और चांदी में ये तेजी अभी रुकने वाली नहीं है. दुनिया भर के सेंट्रल बैंक भी लगातार सोना खरीद रहे हैं, जिससे बढ़ती कीमतों को और सपोर्ट मिल रहा है.

यह भी पढ़ेंःStock Market में लौटी रौनक! Sensex-Nifty ने पकड़ी रफ्तार, Axis Bank के शेयर में बहार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?