Mahatma Gandhi: 30 जनवरी का दिन भारतीयों के लिए बहुत खास है. आज ही के दिन हमने महात्मा गांधी को खोया था. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी है.
30 January, 2026
आज का दिन हम सभी भारतीयों के लिए बहुत खास और थोड़ा इमोशनल करने वाला है. दरअसल, 30 जनवरी की तारीख इतिहास के पन्नों में उस दिन के तौर पर दर्ज है, जब हमने महात्मा गांधी को खो दिया था. इस साल यानी 2026 में भी पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर बापू को नमन करते हुए एक बहुत ही गहरी बात कही. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने हमेशा ‘स्वदेशी’ पर जोर दिया और यही मंत्र आज एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का सबसे बड़ा आधार है. पीएम मोदी के मुताबिक बापू के काम हमेशा देश के लोगों को सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे.
शहीद दिवस
भारत में हर साल 30 जनवरी को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. ये दिन सिर्फ बापू को याद करने का ही नहीं है, बल्कि उन तमाम गुमनाम हीरों को भी नमन करने का है जिन्होंने देश की आजादी, न्याय और शांति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. इतिहास की बात करें तो 30 जनवरी, 1948 को दिल्ली के बिड़ला भवन में एक प्रार्थना सभा के दौरान नाथूराम गोडसे ने बापू की हत्या कर दी थी. वो दिन भारतीय इतिहास के सबसे दुखद पलों में से एक था. तब से लेकर आज तक ये दिन ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, ताकि हम अपनी आजादी की कीमत समझ सकें. साथ ही शहीदों के साहस और बलिदान का सम्मान कर सकें.
यह भी पढ़ेंःभारत में 15-24 आयु वर्ग के 57% युवा कर रहे हैं AI का इस्तेमाल, 95 करोड़ से अधिक इंटरनेट यूजर
कैसे दी जाती है श्रद्धांजलि
शहीद दिवस के मौके पर दिल्ली के राजघाट पर बापू की समाधि पर खासतौर से प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाती हैं. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और बाकी बड़े नेता वहां जाकर बापू को याद करते हैं. देशभर के स्कूलों और संस्थानों में भी कार्यक्रम होते हैं, ताकि नई जेनेरेशन को देश के इतिहास के बारे में पता चले. ये दिन हमें याद दिलाता है कि हमारी आजादी कितने बलिदानों के बाद मिली है.
बापू के विचार
महात्मा गांधी सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि एक विचार थे. उनके कहे हुए शब्द आज भी हमें एक बेहतर इंसान बनने की राह दिखाते हैं. आपके लिए उनके बेस्ट कोट्स लेकर आए हैं
- खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.
- खुशी तब मिलती है जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, उन सब में एक तालमेल हो.
- खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप दूसरों की सेवा में खुद को खो दें.
- हमारा फ्यूचर इस बात पर निर्भर करता है कि हम आज क्या कर रहे हैं.
- आप बहुत ही विनम्र तरीके से पूरी दुनिया को हिला सकते हैं.
- पहले वो आपको अनदेखा करेंगे, फिर आप पर हंसेंगे, फिर आपसे लड़ेंगे और अंत में आप जीत जाएंगे.
- कमजोर कभी माफ नहीं कर सकता, माफी मांगना और माफ करना ताकतवर लोगों की निशानी है.
यह भी पढ़ेंः ED की बड़ी कार्रवाई: ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क के ‘मास्टर माइंड’ निकले कर्नाटक के ये विधायक
