Home Latest News & Updates खौफ के साये में ग्रामीण: पिता की नजरों के सामने मासूम को उठा ले गया तेंदुआ, आंगन में खेल रही थी बेटी

खौफ के साये में ग्रामीण: पिता की नजरों के सामने मासूम को उठा ले गया तेंदुआ, आंगन में खेल रही थी बेटी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
खौफ के साये में ग्रामीण: पिता की नजरों के सामने मासूम को उठा ले गया तेंदुआ, आंगन में खेल रही थी बेटी

Leopard Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तेंदुए के आतंक से लोगों की नींद उड़ गई है. घर के आंगन में खेल रही चार साल की बच्ची को तेंदुआ पिता के सामने ही उठा ले गया.

Leopard Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तेंदुए के आतंक से लोगों की नींद उड़ गई है. घर के आंगन में खेल रही चार साल की बच्ची को तेंदुआ पिता के सामने ही उठा ले गया. यह देख पिता ने शोर मचाया. इस पर तेंदुआ बच्ची को मुंह में दबोचकर खेतों की ओर भाग गया. मनोज की बेटी अनुष्का (4) गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे घर के आंगन में खेल रही थी. इसी दौरान पास के गन्ने के खेत से निकलकर आए तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया. तेंदुआ बच्ची को मुंह में दबोचकर खेतों की ओर भाग गया. बेटी की चीख सुनकर परिजन भी शोर मचाते हुए पीछे दौड़े. इस पर तेंदुआ बच्ची को घर से करीब 50 मीटर दूर छोड़कर नहर किनारे झाड़ियों में छिप गया.

तेंदुए को पकड़ने के लिए चार टीमें तैनात

बहराइच जिले के कटारनियाघाट वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत एक गांव में तेंदुए के हमले में चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. परिवार के एक सदस्य ने बताया कि बच्ची की गर्दन और नाक पर चोट के निशान थे. निशाशांत रेंज के अधिकारी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची की मौत तेंदुए के हमले के कारण हुई. वन विभाग की एक टीम ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि विभाग ने शोक संतप्त परिवार को अंतिम संस्कार के लिए तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में 10,000 रुपये प्रदान किए हैं. इलाके में गश्त तेज कर दी गई है और निरंतर निगरानी के लिए चार टीमें तैनात की गई हैं. ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. पूर्व ग्राम प्रधान मटेही अचल राणा, रमपुरवा प्रधान प्रतिनिधि विनोद, गजमित्र बड़े लाल, अशोक और गजमित्र संजय भी मौजूद रहे.

बच्चों को अकेले न भेजें बाहरः वन विभाग

वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे बच्चों को अकेले बाहर न भेजें. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं. डीएफओ सूरज कुमार ने बताया कि इलाके में तेंदुए की निगरानी बढ़ा दी गई है. साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए की खोजबीन कर रही है.वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने देर रात वन दरोगा इसरार अहमद व वाचर के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. वन विभाग ने मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता स्वरूप 10 हजार रुपये प्रदान किए. वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. चार टीमें निगरानी कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंः बंदूक छोड़ मुख्य धारा में लौटे चार नक्सली, भारी मात्रा में हथियार भी सौंपे, सोढ़ी पर था 5 लाख का…

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?