Home Top News सुनेत्रा संभालेंगी अजित की ‘पावर’, आज महाराष्ट्र की पहली डिप्टी सीएम के तौर पर लेंगी शपथ

सुनेत्रा संभालेंगी अजित की ‘पावर’, आज महाराष्ट्र की पहली डिप्टी सीएम के तौर पर लेंगी शपथ

by Neha Singh
0 comment
Sunetra Pawar

Sunetra Pawar: अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार अब अपने पति की कुर्सी संभालेंगी. राज्यसभा सांसद सुनेत्रा आज शाम को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी.

31 January, 2026

अजित पवार के निधन के बाद अब पार्टी को अपना नया नेता मिल गया है. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार अपने पति की कुर्सी संभालेंगी. राज्यसभा सांसद सुनेत्रा आज शाम को डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकती हैं. इसी के साथ वे राज्य की पहली महिला डिप्टी सीएम बन जाएंगी. सुनेत्रा शनिवार सुबह को मुंबई पहुंच चुकी हैं. वह सुबह-सुबह अपने बेटे पार्थ के साथ दक्षिण मुंबई में अपने दिवंगत पति के आधिकारिक आवास देवगिरी पहुंचीं हैं.

आज लेंगी शपथ

62 वर्षीय सुनेत्रा पवार अभी राज्यसभा सांसद हैं और महाराष्ट्र विधानमंडल के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं. सुनेत्रा शनिवार दोपहर मुंबई में एक मीटिंग में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक दल की नेता चुनी जाएंगी. इसके बाद शाम तक वे डिप्टी सीएम की शपथ ले सकती हैं. सूत्रों के अनुसार, सुनेत्रा का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार शाम 5 बजे मुंबई के राजभवन में होगा. वह पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी लड़ेंगी, जो उनके पति अजित पवार की मौत के बाद खाली हुई है.

बेटे पार्थ जाएंगे राज्यसभा

महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद उन्हें अपनी राज्यसभा सीट खाली करनी होगी. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ को अपनी मां की जगह राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है. इस बीच, NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उनकी नियुक्ति को लेकर पार्टी में कोई विरोध नहीं है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार NCP के अंदरूनी फैसले का सम्मान करेगी. फडणवीस ने कहा, “यह फैसला NCP लेगी, और हम इसके साथ खड़े रहेंगे. चाहे वह NCP हो या पवार परिवार, हम सरकार और BJP के तौर पर, उनके साथ मज़बूती से खड़े हैं.”

विलय की अटकलें खत्म

बुधवार को एक हवाई दुर्घटना में अजीत पवार की मौत के बाद NCP और पार्टी संस्थापक शरद पवार के गुट के जल्द विलय की बात ज़ोर पकड़ रही थी, लेकिन NCP (SP) और शरद पवार के परिवार के सूत्रों ने कहा कि उन्हें BJP के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में शामिल होने के उनके फैसले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अब जब पार्टी की कमान संभालने के लिए सुनेत्रा पवार को चुन लिया गया है, तो एनसीपी के दोनों गुटों के मिलने की संभावनाएं खत्म हो गई है.

सुनेत्रा पवार का राजनीतिक करियर

2024 के लोकसभा चुनावों तक, सुनेत्रा पवार ने लो प्रोफाइल बनाए रखा था. उस साल के लोकसभा चुनावों में, उन्होंने अपने पति की पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर बारामती से चुनाव लड़ा, लेकिन प्रतिष्ठा की इस लड़ाई में अपनी भाभी और मौजूदा NCP (SP) सांसद सुप्रिया सुले से हार गईं. इसके बाद सुनेत्रा पवार को राज्यसभा के लिए चुना गया. राज्य मंत्री और वरिष्ठ पार्टी नेता छगन भुजबल ने कहा कि NCP का विधायक दल शनिवार दोपहर मुंबई में एक मीटिंग करेगा, जहां उन्हें इसका नेता नामित किया जाएगा.

News Source: PTI

यह भी पढ़ें- योगी की विमानन नीति को राष्ट्रीय सम्मान, ‘उड़े देश का आम नागरिक’ का सपना UP में हो रहा साकार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?