Home शिक्षा बिना NEET पास किए भी मेडिकल सेक्टर में बना सकते हैं करियर; एक नहीं, आपके पास हैं कई ऑप्शन

बिना NEET पास किए भी मेडिकल सेक्टर में बना सकते हैं करियर; एक नहीं, आपके पास हैं कई ऑप्शन

by Neha Singh
0 comment
Medical Courses Without NEET

Medical Courses without NEET: अगर आप नीट के लंबे प्रोसेस में नहीं पड़ना चाहते और मेडिकल सेक्टर में काम करना चाहते हैं तो आप MBBS के अलावा ये कोर्स कर सकते हैं.

31 January, 2026

डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले बच्चों के लिए सबसे पहली और सबसे कठिन परीक्षा NEET UG पास करना है. नीट पास करने के बाद ही आपको MBBS कोर्स में एडमिशन मिलता है. MBBS कोर्स में सीटें बहुत कम होती हैं और कैंडिडेट्स की संख्या बहुत ज्यादा, जिस कारण ज्यादातर बच्चों का सपना टूट जाता है. लेकिन कुछ ऐसे कोर्स भी हैं जो आपको बिना नीट पास किए भी एक प्रोफेशनल पोस्ट देते हैं. अगर आप नीट के लंबे प्रोसेस में नहीं पड़ना चाहते और मेडिकल सेक्टर में काम करना चाहते हैं तो आप MBBS के अलावा ये कोर्स कर सकते हैं. यहां सभी कोर्स के बारे में बताया गया है.

मेडिकल सेक्टर को चलाने में सिर्फ डॉक्टरों का नहीं बल्कि बहुत सारे लोगों का योगदान है. नर्स, फार्मासिस्ट, न्यूट्रिशनिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट जैसे प्रोफेशनल एक साथ मिलकर इस सिस्टम को चलाते हैं. इसलिए आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं.

BSc Nursing

BSc नर्सिंग के स्टूडेंट्स को मेडिकल सेक्टर की रीढ़ कहा जाता है. यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो मरीज़ों की देखभाल और हेल्थकेयर सर्विसेज़ में काम करना चाहते हैं. इस कोर्स में मरीज़ों की देखभाल, कम्युनिटी हेल्थ और हॉस्पिटल मैनेजमेंट शामिल है. कोर्स 4 साल का है, जिसके बाद ग्रेजुएट रजिस्टर्ड नर्स, क्रिटिकल केयर नर्स या पब्लिक हेल्थ वर्कर के तौर पर काम कर सकते हैं.

B.Sc Medical Lab Technology (MLT)

यह कोर्स ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट और दूसरी डायग्नोस्टिक प्रक्रियाओं में ट्रेनिंग देता है. लैब टेक्नोलॉजिस्ट डॉक्टरों के इलाज में अहम भूमिका निभाते हैं. कोर्स 3 साल का होता है और आप बिना नीट पास किए भी यह कोर्स कर सकते हैं.

B. Pharma

बी फार्मा दवाओं के मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग और सही इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग देता है और फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में करियर का मौके देता है. बी फार्मा करने के बाद आप फार्मासिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और क्लिनिकल रिसर्च जैसी पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं. कोर्स 4 साल का होता है.

BPT: Bachelor of Physiotherapy

फिजियोथेरेपी कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए है जो मरीजो को शारीरिक रिकवरी और रिहैबिलिटेशन में मदद करना चाहते हैं. कोर्स लगभग 4.5 साल का होता है. इस कोर्स के जरिए स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट, क्लिनिकल फिजियोथेरेपिस्ट और रिहैबिलिटेशन एक्सपर्ट के तौर पर करियर बना सकते हैं.

B.Sc Psychology

बदलती लाइफस्टाइल में ज्यादातर लोगों को स्ट्रेस हो रहा है, साइकोलॉजी के क्षेत्र में अच्छा स्कोप है. जो छात्र मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, वे NEET दिए बिना B.Sc साइकोलॉजी कोर्स कर सकते हैं. यह 3 साल का कोर्स है. इसे पूरा करने के बाद, छात्र काउंसलिंग, स्कूलों, अस्पतालों और कॉर्पोरेट सेक्टर में काम कर सकते हैं.

B.Sc Radiology

रेडियोलॉजी एक्स-रे, सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी तकनीकों में ट्रेनिंग देता है, यह कोर्स तेजी से पॉपुलर हो रहा है. यह कोर्स 3 साल का है. आप बिना नीट किए यह कोर्स कर सकते हैं

BSc Nutrition and Dietetics

यह कोर्स जो न्यूट्रिशन और डाइट के ज़रिए लोगों को स्वस्थ रखने पर फोकस करता है, जिसकी आज बहुत डिमांड है. यह कोर्स 3 साल का है. न्यूट्रिशनिस्ट, डाइटिशियन या हेल्थ कोच के तौर पर आप अपना करियर बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Oxford से पुरानी, Harvard से कूल! भारत में थी दुनिया की पहली रेसिडेंशियल यूनिवर्सिटी, चीन-जापान से आते थे लोग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?