Home मनोरंजन अब घर बैठे सुनेंगे Sunny Deol की दहाड़, जानें कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Border 2

अब घर बैठे सुनेंगे Sunny Deol की दहाड़, जानें कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Border 2

by Preeti Pal
0 comment
अब घर बैठे सुनेंगे Sny Deol की दहाड़, जानें कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Border 2

Border 2 OTT Release: सनी देओल स्टारर वॉर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. पहले हफ्ते में ही इस फिल्म ने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. हालांकि, कई लोग ‘बॉर्डर 2’ की ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है.

31 January, 2026

इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे पॉपुलर और हिट वॉर फिल्मों में से एक ‘बॉर्डर’ का जादू एक बार फिर ऑडियन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. पहले हफ्ते में ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 257 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. सनी देओल की फिल्म ने 32.10 करोड़ रुपये के साथ पहले दिन बंपर ओपनिंग की थी. इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जनता ‘बॉर्डर 2’ को कितना पसंद कर रही है. वहीं, अगर आप उन लोगों में से हैं जो भीड़भाड़ से बचकर अपने घर के सोफे पर बैठकर इस फिल्म का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट है.

Border 2
Border 2

बॉर्डर 2 OTT रिलीज़

फिल्म के मेकर्स ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि ‘बॉर्डर 2’ का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स है. यानी सनी देओल और वरुण धवन का ये हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. आमतौर पर बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी रिलीज के बीच 6 से 8 हफ्तों का अंतर रखा जाता है. ‘बॉर्डर 2’ के मामले में भी यही ट्रेंड देखने को मिल सकता है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी ‘बॉर्डर 2’ की पक्की ओटीटी रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की गई है.

यह भी पढ़ेंः Netflix पर आते ही क्यों कम हो गई Dhurandhar की टाइमिंग? कुछ मिनट के चक्कर में भड़क गए फैंस

Border 2
Border 2

फिल्म की कहानी

‘बॉर्डर 2’ साल 1997 की कल्ट क्लासिक ‘बॉर्डर’ का स्टैंडअलोन सीक्वल है. कहानी एक बार फिर 1971 की भारत-पाकिस्तान वॉर पर बेस्ड है. सनी देओल अपने यादगार कैरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर बनकर एक बार फिर लोगों का दिल जीत रहे हैं. फिल्म में इंडियन फोर्स, एयर फोर्स और नेवी के कॉमन ऑपरेशन्स को दिखाया गया है. वरुण धवन ने फिल्म में मेजर होशियार सिंह दहिया, दिलजीत दोसांझ ने निर्मल जीत सिंह सेखों और अहान शेट्टी ने लेफ्टिनेंट कमांडर महेंद्र सिंह रावत का रोल प्ले किया है.

यह भी पढ़ेंः OTT पर फिल्मों की कतार, Ranveer Singh की Dhurandhar से Wonder Man तक; एंटरटेनमेंट के लिए रहिए तैयार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?