Home Top 2 News Delhi Lok Sabha Chunav 2024: राजधानी दिल्ली में दिग्गजों ने किया मतदान, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

Delhi Lok Sabha Chunav 2024: राजधानी दिल्ली में दिग्गजों ने किया मतदान, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

by Pooja Attri
0 comment
vote

6th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के छठे दौर में आठ राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की कुल 58 सीटों पर शनिवार सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं. इनमें दिल्ली की सात सीटें भी शामिल हैं. दिल्ली में अब तक कई बड़े चेहरे मतदान कर चुके हैं.

25 May, 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा के छठे चरण का चुनाव हो रहा है. शनिवार सुबह से ही लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर मतदान जारी है. भीषण गर्मी के बावजूद दिल्लीवासी जमकर वोटिंग कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और अन्य गणमान्य लोगों ने मतदान किया. दिल्ली में अब तक कई बड़े चेहरे मतदान कर चुके हैं. आइए एक नजर उन पर डालते हैं.

एक महिला मतदाता

दिल्ली की सातों सीटों पर वोटिंग जारी है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद एक महिला अपनी अमिट स्याही लगी अंगुली दिखाती हुई.

BJP उम्मीदवार बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से BJP उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने अपने पिता स्वराज कौशल के साथ मतदान किया. इसके बाद फोटो भी खिंचवाई. बांसुरी स्वराज नई दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हैं.

राष्ट्रपति संपदा में वोट डालती हुई युवती

दिल्ली में छठे चरण का मतदान जारी है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, राष्ट्रपति संपदा में वोट डालने के बाद युवती अमिट स्याही लगी अपनी अंगुली दिखाती हुई.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत

दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान किया.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार मनोज तिवारी

भाजपा नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार मनोज तिवारी ने घोंडा विधानसभा से पार्टी विधायक अजय महावर के साथ मतदान किया. इसके बाद अमिट स्याही लगी अपनी अंगुली भी मीडियाकर्मियों को दिखाई.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?