21 दिसंबर 2023
शीतकालीन सत्र का समापन
संसद का शीतकालीन सत्र गुरुवार को निर्धारित समय से एक दिन पहले अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो गया। आपको बता दें कि ये सत्र 22 दिसंबर तक चलना था। गुरुवार को सबसे पहले लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई। फिर राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित हुई।
आपको बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में पहुंचे थे। लोकसभा में गुरुवार को प्रेस और पीरियॉडिकल्स रजिस्ट्रेशन विधेयक, 2023 पारित हुआ। वहीं अगर बात करें इस शीतकालीन सत्र की तो संसद की सुरक्षा में सेंध मामले को लेकर सत्र हंगामेदार रहा। संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सांसद रिकॉर्ड संख्या में सस्पेंड हुए।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
