Jammu And Kashmir: भारत और पाकिस्तान की सीमा पर संदिग्ध गोलीबारी में एक मजदूर की जान चली गई. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
08 June, 2024
Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गई. संबंधित अधिकारियों ने शनिवार को ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 28 साल के मजदूर वासुदेव को सीने में गोली लगी. जानकारी मिलते ही उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था, तभी उसके सीने में गोली लगी. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वासुदेव है जान गंवाने वाले का नाम
गोलीबारी में जान गंवाने वाला मजदूर 28 वर्ष का बताया जा रहा है. वहीं, संबंधित अधिकारियों का कहना है कि मजदूर अंतरराष्ट्रीय सीमा (भारत और पाकिस्तान) पर निर्माण परियोजना पर काम कर रहा है. इसी दौरान उसे गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. गोली लगने के बाद मजदूर को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मजदूर का नाम वासुदेव बताया जा रहा है.
काम कर रहे मजदूर को लगी गोली
अधिकारियों का मानें तो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निर्माण परियोजना पर मजदूर वासुदेव काम कर रहा था. इस दौरान अचानक उसे गोली लग गई. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
18 मई को हुआ था आतंकी हमला
यहां पर बता दें कि 18 मई को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला सामने आया था. इसमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सरपंच की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, आतंकी हमले में एक जयपुर (राजस्थान) का जोड़ा भी घायल हो गया था.
हत्या की कड़ी में शोपियां जिले के हुरपुरा गांव में बीजेपी के पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
