Home Top News NEET PAPER LEAK: तेजस्वी यादव का बड़ा चैलेंज, कहा- मेरे PS की गलती है तो अरेस्ट करो, CM नीतीश को बताया ‘किंगपिन’

NEET PAPER LEAK: तेजस्वी यादव का बड़ा चैलेंज, कहा- मेरे PS की गलती है तो अरेस्ट करो, CM नीतीश को बताया ‘किंगपिन’

by Live Times
0 comment
tejashwi yadav big challenge my PS fault arrest called cm nitish kingpin

NEET Exam Controversy : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्वी ने कहा कि उनके निजी सचिव ने गलती की है तो उसे गिरफ्तार कीजिए.

21 June, 2024

NEET Exam Controversy: नीट एग्जाम में कथित धांधली को लेकर देश भर में जारी प्रदर्शन के बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने गुरुवार को बड़े आरोप लगाए थे. विजय सिन्हा ने दावा किया था कि NEET पेपर मामले में गिरफ्तार संदिग्ध का संबंध तेजस्वी यादव से जुड़े अधिकारियों से है.

नीतीश हैं किंगपिन- तेजस्वी

विजय सिन्हा के बयान के बाद बिहार की राजनीति में खलबली मच गई. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरे निजी सचिव ने गलती की है, तो उसे गिरफ्तार कीजिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन पेपर लीक के ‘किंगपिन’ तो सीएम नीतीश कुमार हैं.

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि BJP केंद्र और राज्य दोनों में सत्ता पर काबिज है. उनके पास जांच एजेंसियां हैं, फिर भी वो किसी पुख्ता सुबूत तक नहीं पहुंच पाए हैं. तेजस्वी ने कहा कि मैं सीएम से कहना चाहता हूं कि वह मेरे निजी सचिव से पूछताछ करना चाहते हैं तो उन्हें बुला सकते हैं. उपमुख्यमंत्री लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं, लेकिन अभी तक राज्य की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है.

नीतीश-आनंद से मुद्दा भटकाना चाहती है BJP

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि BJP लोगों का ध्यान मुख्य आरोपी अमित आनंद और नीतीश कुमार से भटकाना चाहती है. BJP उन्हें बचाने की कोशिश क्यों कर रही है? तेजस्वी ने यह भी कहा कि RJD सांसद मनोज झा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक फोटो शेयर की है. अगर कोई मुख्य आरोपी है तो पूछताछ के लिए बुलाने में क्या दिक्कत है?

बिहार के उपमुख्यमंत्री के साथ कथित NEET परीक्षा धांधली का मास्टरमाइंड अमित आनंद!

सम्राट चौधरी के साथ क्या कर रहा ‘मास्टरमाइंड’?

RJD ने सोशल मीडिया एक्स पर जारी एक तस्वीर के हवाले से पूछा है, जिसमें कथित पेपर लीक का मास्टरमाइंड माना जा रहा अमित आनंद दिख रहा है. इस तस्वीर के साथ RJD ने सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि नीट परीक्षा पेपर लीक घोटाले का मुख्य आरोपी बिहार के उपमुख्यमंत्री के साथ? तथाकथित ताकतवर मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से उसके साथ अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, हमारे पास सभी हैं.’

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?