T-20 World Cup 2024: आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर-8 में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा.
22 June, 2024
T-20 World Cup 2024: आईसीसी टी-20 विश्व कप सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. एंटीगुआ में शनिवार शाम को 47वां मैच खेला जाएगा. यह मैच भारत और बांग्लादेश के बीच होगा. अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी. वहीं, बांग्लादेश अगर यह मैच हार जाता है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह कठिन हो जाएगी. बता दें कि 1 जून से शुरू हुए टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबल 29 जून को खेला जाएगा.
बांग्लादेश हारी तो सेमीफाइनल में जाना मुश्किल
T-20 World Cup में बांग्लादेश अब तक 5 मैच खेल चुका है. उसने 3 मैचों में जीत हासिल की है और 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एंटीगुआ में शनिवार शाम को वह भारत से भिडे़गा. बांग्लादेश को पिछले मैच में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी, ऐसे में वह सुपर-8 में अपनी पहली जीत की तलाश में है. अगर टीम यह मैच हारती है तो फिर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उसे अफगानिस्तान से एक बड़ी जीत के साथ दूसरी टीमों के मुकाबलों पर भी निर्भर रहना होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्य कुमार यादव , शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जस्प्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, जेकर अली, लिटन दास (विकेट कीपर), तौहीद ह्रदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान.
ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
