Manipur Route Diverted: मणिपुर के इंफाल में रविवार (6 जुलाई) को भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके वजह से कंगलापट रोड पर भारी ट्रेफिक देखा गया. इसके बाद यहां कई रूट भी डायवर्ट किए गए.
07 July, 2024
Manipur Route Diverted: देशभर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. हर जगह बरसात हो रही है. एक तरफ जहां पर बहुत भीषण गर्मी थी वहां पर बारिश की बूंदों से राहत है लेकिन कई ऐसे इलाके ऐसे भी हैं, जहां पर बारिश का कहर नजर आना शुरू हो गया है. बारिश और बाढ़ की चपेट में हिंदुस्तान के कई राज्य हैं. इसमें मणिपुर भी शामिल है यहां के हालात काफी खराब बताए जा रहे हैं. स्थिति ज्यादा खराब होने की वजह से कंगलापट में कई पेड़ उखड़ गए हैं, जिसके बाद इंफाल के कंगलापट रोड पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन ने रास्ते से पेड़ हटाने का काम शुरू कर दिया है.
हजारों लोगों की बढ़ी परेशानी
बता दें, मणिपुर में भारी बारिश की वजह से नदियों में पानी का स्तर काफी ऊपर पहुंच गया है, कई जगह से लैंडस्लाइड की खबरें भी सामने आईं हैं. भारी बारिश से काफी लोगों को परेशानी भी हो रही है. साथ ही एक अधिकारी ने बताया कि राज्य का कई हिस्सा बाढ़ के पानी में डूब गया है. इससे 1,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. आगे अधिकारी ने बताया कि प्रभावित लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है.
कौन सा रूट हुआ डायवर्ट?
मणिपुर में ज्यादातार परेशानी कंगलापट के लोगों को हो रही है. इस रोड पर कई पेड़ उखड़ गए हैं, जिस वजह से यहां से जाना वाले लोगों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की एक टीम रात से ही इलाके में मौजूद है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
इन राज्यों का हुआ बाढ़ से बुरा हाल
भारी बारिश से उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान और असम का भी हाल बुरा है. इन राज्यों में भी बाढ़ की स्थिती देखने को मिल रही है. हालात इतने खराब है कि लोग अपने घर छोड़ने के लिए भी तैयार हैं और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
