NEET Paper Leak Case: NEET पेपर लीक मामले में अलग-अलग राज्यों में चल रहे मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
15 July, 2024
NEET Paper Leak Case: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सोमवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई होगी. NEET पेपर लीक मामले में अलग-अलग राज्यों में चल रहे मामलों को NTA ने सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की है. चीफ जस्टिस (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी इस पीठ में शामिल होंगे.
सुप्रीम कोर्ट में दायर है 38 याचिका
NEET-UG पेपर में गड़बड़ी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 38 याचिकाएं दायर की गई हैं. इनमें से 34 याचिकाएं टीचर्स, स्टूडेंट्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने लगाई हैं. 4 याचिकाएं NTA ने लगाई हैं.
अब तक 42 लोगों की हुई है गिरफ्तारियां
NEET-UG पेपर लीक मामले की जांच कर रही केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI ) ने बिहार से 2 और झारखंड से 5 लोगों को गिरफ्तार कर किया है. गुजरात से भी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है. अब तक 7 राज्यों से कुल 42 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
