2nd January 2024
कालेश्वरम परियोजना पर सरकार क्यों नहीं करा रही सीबीआई जांच?
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होने सवाल किया कि राज्य में कालेश्वरम परियोजना में कथित भ्रष्टाचार पर आखिर सीएम ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग क्यों नही की है।
रेड्डी ने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस विपक्ष में थी तब उसके नेताओं ने इस मुद्दे पर सीबीआई जांच की मांग की थी। लेकिन अब जब सूबे में कांग्रेस की सरकार है तो आखिर मुख्यमंत्री सीबीआई जांच की मांग के लिए केंद्र सरकार को चिठ्ठी क्यों नहीं लिख रहे हैं। क्या कांग्रेस सरकार ईमानदारी से कालेश्वरम की जांच कराना चाहती है ? क्या वो दोषियों को सजा दिलाना चाहती है या नहीं?
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
