2nd January 2024
मरने वालों का लगातार बढ़ रहा है आंकड़ा
जापान में आये भूकंप से अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वाले लोगों की तादाल लगातार बढ़ने पर है। इस भूकंप से कई इमारतें धराशाई हो गई, तो तमाम गाड़ियां और नौकाएं भी क्षतिग्रस्त हुई। अधिकारियों ने भूकंप के खतरे के मददेनजर चेतावनी जारी करते हुए कई इलाकों में लोगों को अपने घरों से दूर रहने की हिदायत दी है।
आपको बता दें कि 1 जनवरी को दुनिया नए साल का स्वागत कर रही थी, हर कोई जश्न में डूबा हुआ था, लेकिन जापान में तबाही देखने को मिली। नए साल के पहले ही दिन जापान एक के बाद एक कई भूकंप के तेज झटको से दहल उठा था। जापान में 18 घंटों में करीब 155 भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों में कुछ झटके इतने तेज थे कि समंदर में भी ऊफान आया और कईं मीटर तक लहरें उठने की चेतावनी जारी की गई थी।
यह भी पढ़ेंः ताज़ा अपडेट और पूर्वानुमान, Hindi Weather News आज का मौसम
