Shameful News: त्रिपुरा के रतनपुर गांव में बेटे ने अपनी 55 साल की मां का कुल्हाड़ी से सिर काटकर हत्या कर दी. मृत महिला का नाम पार्वती झारा बताया गया.
18 July, 2024
Shameful News: त्रिपुरा में खोवाई जिले के रतनपुर गांव में बुधवार को बेटे ने अपनी 55 साल की मां का कुल्हाड़ी से सिर काटकर हत्या कर दी. महिला का नाम पार्वती झारा है. परिवार के सदस्यों ने पार्वती के शव के पास सुबह सबसे पहले उनके छोटे बटे को देखा था, जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. इस बात की सूचना मिलते ही खोवाई पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज सुबीर मालाकार, खोवाई के सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर प्रसून कांति मजूमदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.
कुल्हाड़ी से काटा मां का सिर
पुलिस ने इस बारे में बताया कि हमें सूचना मिली थी कि खोवाई जिले के रतनपुर गांव में हत्या हुई है. हम सीनियर के साथ मौके पर पहुंचे. महिला का नाम पार्वती झारा था. उसके छोटे बेटे ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस द्वारा बेटे की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं महिला के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कृष्ण मोहन झारा जो महिला का बड़े बेटा है उसने बताया कि मेरे छोटे भाई और मां के बीच काफी नोकझोंक हो गई थी, जिसके बाद उसने कुल्हाड़ी से रात में मेरी मां का सिर काट दिया.
अलीगढ़ में भी घटी थी ऐसी घटना
बीते मंगलवार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बेटे ने कथित तौर पर पुलिस स्टेशन परिसर में ही अपनी मां को आग में झोंक दिया. महिला को बुरी तरह से जली हुई हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला हेमलता जमीन विवाद को लेकर पुलिस स्टेशन में आई थी. वहीं, पीड़िता के भाई कहना है कि पुलिस इस मामले में लगातार लापरवाही दिखा रही थी, जिससे बहन को न्याय ना मिलने के चलते उनसे खुद को आग लगा ली.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
