266
3 January 2024
महुआ मोइत्रा के लोकसभा से निष्कासन का मामला
लोकसभा में हुए महुआ मोइत्रा के निष्कासन मामलें पर सुप्रीम कार्ट ने लोकसभा महासचिव से दो हफ्तों में जवाब मांगा है। लोकसभा महासचिव की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से अनुरोध किया, कि औपचारिक नोटिस जारी न किया जाए और वह मोइत्रा की याचिका पर जवाब दाखिल करेंगे।
आपको बता दें कि आचार समिति ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा को पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में अनैतिक आचरण करने का दोषी पाया था। उन्हें सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी और फिर 8 दिसंबर को मोइत्रा को सदन से निष्काषित करने का प्रस्ताव पास हुआ था। अब लोकसभा में हुए निष्कासन को लेकर कोर्ट ने लोकसभा महासचिव से इस पर जवाब मांगा है।
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
