Dharavi Redevelopment : एशिया की सबसे बड़ी बस्ती धारावी के पुनर्विकास पर उद्धव ठाकरे राज्य सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अडानी की कंपनी को महाराष्ट्र सरकार विशेष छूट दे रही है.
20 July, 2024
मुंबई की स्लम बस्ती धारावी के पुनर्विकास को लेकर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरेने कहा कि हमारी पार्टी महाराष्ट्र में सत्ता में आती है तो उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी को दिया टेंडर रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि हम धारावी को अडानी सिटी किसी भी कीमत पर नहीं बनने देंगे.
धारावी के निवासियों का नहीं उजाड़ा जाए व्यवसाय
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी पार्टी इस बात पर जरूर ध्यान देगी कि धारावीवासियों को उजाड़ा नहीं जाए. उन्होंने कहा कि वहां पर रहने वाले लोगों को कम से कम 500 वर्ग फुट का मकान जरूर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए कि प्रोजेक्ट अब तक रद्द क्यों नहीं हुआ? उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि सबसे घनी आबादी वाले इस शहर के पुनर्विकास के नाम पर अडानी को विशेष छूट दी जा रही है और हमारी सरकार आएगी तो हम किसी भी प्रकार की विशेष छूट नहीं देंगे.
झुग्गी पुनर्वास के नाम पर जमीन खरीदना चाहती है सरकार
उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिंदे सरकार धारावी निवासियों को अयोग्यता में फंसाकर उन्हें भगाना चाहती है. साथ ही सरकार झुग्गी पुनर्वास के नाम पर उनकी जमीन खरीदने का भी प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे शहर में असंतुलन पैदा होगा, क्योंकि जिन स्थानों पर निवासियों का ट्रांसफर किया जा रहा है, वहां बुनियादी ढांचे पर असर पड़ेगा. बता दें कि शिवेसना (UBT) के उम्मीदवार अनिल देसाई (Anil Desai) ने धारावी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के मौजूदा सांसद राहुल शेवाले को 53,384 वोटों के अंतर से हराया था.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़
