Home राज्यDelhi Delhi Coaching Center Tragedy : कोचिंग सेंटर हादसे में अब तक क्या-क्या हुआ, यहां जानिये पूरी क्रोनोलॉजी

Delhi Coaching Center Tragedy : कोचिंग सेंटर हादसे में अब तक क्या-क्या हुआ, यहां जानिये पूरी क्रोनोलॉजी

by Rashmi Rani
0 comment
Delhi Coaching Center Tragedy: कोचिंग सेंटर हादसे में अब तक क्या क्या हुआ, यहां जानिये पूरी क्रोनोलॉजी

Delhi Coaching Center Tragedy : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर हादसे में इसके मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह सहित अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

29 July, 2024

Delhi Coaching Center Tragedy : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर हादसे में कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह सहित अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कोचिंग सेंटर का मैनेजमेंट और सिविक एजेंसी के लोग जांच के दायरे में हैं. वहीं, MCD भी एक्शन मोड में नजर आ रही है. MCD ने 13 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील कर दिया है. इसके साथ ही करोल बाग जोन के रखरखाव विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है. यहां पर हम बता रहे हैं कि अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ?

स्टोरेज के लिए मिला था परमिशन

कोचिंग सेंटर को बेसमेंट को सिर्फ स्टोरेज के लिए परमिशन दिया गया था. डीएफएस प्रमुख का कहना है कि यह साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन है. कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को स्टोरेज के उद्देश्य से NOC दी गई थी, लेकिन यहां छात्रों को बिठा दिया गया.

छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी

इस हादसे के बाद से लगातार कोचिंग सेंटर के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. छात्रों का कहना है कि यह कोई आपदा नहीं है, बल्कि लापरवाही का नतीजा है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि पिछले दो साल से यही हाल है, अगर आधे घंटे भी बारिश हो जाए तो यहां घुटनों तक पानी भर जाता है. MCD की लापरवाही के कारण तीन छात्रों की जान चली गई.

अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी

सोमवार को पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें चार बिल्डिंग मालिक और एक थार कार का मालिक शामिल है. गिरफ्तार किए गए लोगों में सरबजीत सिंह, तेजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह और परविंदर सिंह शामिल हैं. इसके अलावा थार कार के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने इमारत के गेट को नुकसान पहुंचा था. इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

MCD ने क्या क्या लिया एक्शन

सोमवार को MCD ने बड़ा एक्शन लिया है. MCD ने एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है और एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है. करोल बाग जोन के रखरखाव विभाग के अधिकारियों पर यह कार्रवाई की गई है. MCD आयुक्त अश्विनी कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक्शन लेते हुए एक जूनियर इंजीनियर और एक सहायक इंजीनियर पर कार्रवाई की गई है. वहीं, MCD ने बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने के आरोप में रविवार को करोल बाग में 13 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील कर दिया है.

राज्यसभा में चर्चा की नहीं मिली अनुमति

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सहमति की कमी का हवाला देते हुए यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत के संबंध में चर्चा की अनुमति देने पर फैसला सोमवार को टाल दिया है. जगदीप धनखड़ ने कहा कि विपक्षी कांग्रेस इस पर सहमत नहीं थी. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में कोचिंग एक बिजनेस बन गया है. जब भी हम अखबार पढ़ते हैं तो पहले के दो पन्नों में कोचिंग के ही विज्ञापन होते हैं.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?