Home राज्यDelhi इंजीनियर की मौत के बाद जागी दिल्ली पुलिस, अब न जाए किसी की जान, करने जा रही ये उपाय

इंजीनियर की मौत के बाद जागी दिल्ली पुलिस, अब न जाए किसी की जान, करने जा रही ये उपाय

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
साफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद जागी दिल्ली पुलिस, अब न जाए किसी की जान, करने जा रही ये उपाय

नोएडा में एक साफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद दिल्ली पुलिस की नींद टूटी है. दिल्ली पुलिस प्रमुख सतीश गोलचा ने राजधानी में सुरक्षा बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए हैं.

Delhi Police: नोएडा में एक साफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद दिल्ली पुलिस की नींद टूटी है. दिल्ली पुलिस प्रमुख सतीश गोलचा ने राजधानी में सुरक्षा बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए हैं. जिला पुलिस उपायुक्तों को नगर निकायों और सड़क प्रबंधन एजेंसियों के साथ मिलकर दुर्घटना वाले स्थानों की पहचान करने को कहा गया है. पुलिस प्रमुख ने आंतरिक बैठक में पुलिसिंग और तकनीक के उपयोग पर जोर दिया ताकि आकस्मिक मौत को रोका जा सके. अधिकारियों को खतरनाक सड़कों, खुले निर्माण क्षेत्रों और कम दृश्यता वाले जगहों का विस्तृत आकलन कर उन्हें तुरंत सुरक्षित करने का जिम्मा सौंपा गया है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य बुनियादी ढांचे की कमियों को दूर कर सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है. दिल्ली पुलिस प्रमुख ने कहा कि एक बार पहचान हो जाने के बाद ऐसे स्थानों पर उचित चिह्नांकन, परावर्तक संकेत और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि यात्रियों को पहले से ही सतर्क किया जा सके. इसके अलावा इन उच्च जोखिम वाले स्थानों को गूगल मैप्स पर भी मैप किया जाएगा ताकि नेविगेशन एप्लिकेशन का उपयोग करने वाले चालकों और सवारों के लिए सही समय में अलर्ट जेनरेट किए जा सके.

दुर्घटनाओं को कम करने का प्रयास

उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य पूर्वानुमान और रोकथाम है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी वाहन चालक संकेतों की कमी, खराब रोशनी या सड़क की स्थिति में अचानक बदलाव के कारण अनजाने में किसी खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश न करे. अधिकारियों ने बताया कि यह पहल दिल्ली पुलिस द्वारा पुलिसिंग में तकनीकियों को शामिल करने और बुनियादी ढांचे में खामियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के प्रयासों का हिस्सा है. यह कदम पड़ोसी नोएडा में हाल ही में हुए हादसे के मद्देनजर उठाया गया है, जहां घने कोहरे के बीच एक निर्माण स्थल पर पानी से भरे गड्ढे में कार गिरने से 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई थी. इस घटना से जनता में भारी आक्रोश पनपा और विरोध प्रदर्शन हुए. लोगों ने अपर्याप्त बैरिकेडिंग और रिफ्लेक्टरों की कमी का आरोप लगाया.

जिला स्तर पर नियमित होगी सुरक्षा की समीक्षा

घटना के बाद नोएडा प्राधिकरण ने एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया, जबकि अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए. अफसरों ने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा का आदेश दिया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज की. हालांकि नोएडा मामले की जांच अलग से की जा रही है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि इस हादसे ने एजेंसियों के बीच मजबूत समन्वय और बेहतर जमीनी सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को और पुख्ता कर दिया है. पुलिस ने यह भी कहा कि नए निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर नियमित समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा यातायात पुलिस और निवासियों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं को भी ध्यान में रखा जाएगा. अधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य सभी के लिए सुरक्षित सड़कें और सार्वजनिक स्थान सुनिश्चित करना है.

ये भी पढ़ेंः ‘पापा मुझे बचा लो…’ Noida में चिल्लाता रहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर, देखते रहे अधिकारी; फिर हुई मौत

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?