06 जनवरी 2024
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पर फैसला बहुत जल्द- मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंने को लेकर अब भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। खड़ने ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं इसे लेकर बहुत जल्द फैसला किया जाएगा।
खड़गे ने कहा कि मुझे निमंत्रण मिला है। प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व प्रधान सचिव और मंदिर ट्रस्ट के सचिव आए थे। उन्होंने मुझे आमंत्रित किया है।
इससे पहले भी कांग्रेस ने कहा था कि समारोह में शामिल होने को लेकर क्या फैसला लिया जाएगा इससे सही समय पर अवगत करा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी इस समारोह के लिए न्योता मिला है।
आपको बता दें कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होना है। इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़, जानिए आज देश में क्या हो रहा है, ताज़ा राष्ट्रीय खबरें
