अभिषेक प्रसाद को अवैध खनन मामले में किया तलब
ईडी ने झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और साहिबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव को तलब किया है।
ईडी ने बताया कि साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था इसकी जानकारी मिलते ही झारखंड सरकार के प्रशासनिक, वन, खनन और प्रदूषण नियंत्रण विभागों के साथ ईडी के अधिकारियों ने 20 संयुक्त निरीक्षण किये थे।
इसके बाद ईड़ी ने कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी और फिर बयान में बताया था कि छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया था साथ ही राम निवास यादव के कार्यालय से 7.25 लाख रुपये सहित 36.99 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की थी।
यह भी पढ़ें : नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़, जानिए आज देश में क्या हो रहा है, ताज़ा राष्ट्रीय खबरें
