6 January 2024
बीजेपी अध्यक्ष लोकसभा चुनाव की रणनीति पर करेंगे चर्चा
बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा 7 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएगें। उनका ये दौरा एक दिन का होगा। इस दौरान नड्डा लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर उसे अंतिम रूप देगें।
पार्टी के एक नेता के मुताबिक नड्डा के दौरे की शुरूआत जम्मू में ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर में दर्शन के साथ होगी। उसके बाद वो पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना के नेतृत्व में वरिष्ठ सदस्यों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि हाल ही में, नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह को सौंपी गई आंतरिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर इसका फैसला किया जाएगा।
माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा पर भी नड्डा चर्चा करेगें। दिल्ली लौटने से पहले नड्डा जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष और संगठन महासचिव अशोक कौल के साथ एक अलग बैठक भी कर सकते है।
आपको बता दें कि इस वक्त बीजेपी इंडिया गठबंधन का मुकाबला करने के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने पर फोकस कर रही है।
यह भी पढ़ें : नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़, जानिए आज देश में क्या हो रहा है, ताज़ा राष्ट्रीय खबरें
