Home अंतरराष्ट्रीय भारतीय मूल के अमीश शाह ने जीती डेमोक्रेटिक प्राइमरी, अमेरिकी प्रतिनिधि श्वेइकर्ट से होगा मुकाबला

भारतीय मूल के अमीश शाह ने जीती डेमोक्रेटिक प्राइमरी, अमेरिकी प्रतिनिधि श्वेइकर्ट से होगा मुकाबला

by Live Times
0 comment
भारतीय मूल के अमीश शाह ने जीती डेमोक्रेटिक प्राइमरी, अमेरिकी प्रतिनिधि श्वेइकर्ट से होगा मुकाबला

Amish Shah: भारतीय मूल के चिकित्सक अमीश शाह ने अमेरिकी राज्य एरिजोना के एक जिले के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत हासिल की है.

02 August, 2024

Amish Shah: भारतीय मूल के चिकित्सक अमीश शाह (Amish Shah) ने फीनिक्स के उत्तर-पूर्वी भागों और 3 समृद्ध उपनगरों को कवर करने वाले कांग्रेसी जिले के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी (Democratic primary) में बड़ी जीत हासिल कर ली है. अमीश शाह ने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी आंद्रेई चेर्नी (Andrei Cherny) के हार मानने के बाद एरिजोना के पहले कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में यह चुनाव जीता है. पूर्व राज्य प्रतिनिधि अमीश शाह 1629 वोटों से आगे चल रहे थे. आंद्रेई चेर्नी के हार मानने के समय उनके पास 23.9% से 21.4% की बढ़त थी.

अमेरिकी प्रतिनिधि डेविड श्वेइकर्ट से होगा मुकाबला

बता दें कि अमीश शाह ने एक भीड़ भरे डेमोक्रेटिक क्षेत्र में जीत हासिल की, जिसमें आंद्रेई चेर्नी, पूर्व स्थानीय समाचार एंकर मार्लिन गैलन-वुड्स, ऑर्थोडोंटिस्ट एंड्रयू हॉर्न, पूर्व क्षेत्रीय अमेरिकी रेड क्रॉस के CEO कर्ट क्रोमर और निवेश बैंकर कॉनर ओ कैलाघन शामिल थे. नवंबर में होने वाले अमेरिका के निचले सदन हाउस ऑफि रिप्रजेंटेटिव्स के चुनाव में शाह का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डेविड श्वेइकर्ट से होगा. उन्होंने अपना प्राथमिक चुनाव आसानी से जीत लिया था.

कौन हैं अमीश शाह

अमीश शाह एक अमेरिकी राजनेता हैं. उन्होंने अपनी चिकित्सा पद्धति के अलावा स्वस्थ भोजन को बढ़ावा देने और रोकथाम योग्य बीमारियों को खत्म करने के लिए पहला एरिजोना शाकाहारी खाद्य महोत्सव स्थापित किया है. अमीश शाह 2019 से एरिजोना हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सदस्य रहे हैं, जो सेंट्रल फीनिक्स, सनीस्लोप और साउथ स्कॉट्सडेल की सेवा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?