CRPF के दल पर किया था हमला
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के दल पर हुए हमले में तीन नक्सलियों मडकम हांडा, मिडियम पोडिया और कोरसा धुरवा को गिरफ्तार किया है। इस नक्सली हमले में एक अधिकारी की मौत हो गई थी और एक अन्य जवान घायल हो गया था।
पुलिस की ओर से बयान में कहा गया है कि तीनों नक्सलियों को 7 जनवरी को जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में पांडुमेटा पहाड़ियों से गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया गिरफ्तार नक्सली 17 दिसंबर को सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन के एक दल पर हुए हमले में शामिल थे। हमले में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की मौत हो गई थी और एक आरक्षक गोली लगने से घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ, घटना से जुड़े चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: क्राइम समाचार, Crime Latest News In Hindi, अपराध की ताज़ा ख़बरें
