दो लाख करोड़ रुपये का करेगा निवेश
गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की उद्योगपति गौतम अडाणी ने घोषणा की है। इसमें खास तौर से एक हरित ऊर्जा पार्क का निर्माण शामिल है जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के आयोजित 10वें संस्करण में अडाणी ने कहा कि इस निवेश से एक लाख लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
गौतम अडाणी ने इस मौके पर पिछले शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हे कहा कि पहले 55,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी, जिसमें से अबतक 50 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश समूह कर चुका है। इस नए निवेश से समूह अब कच्छ में 25 वर्ग किलोमीटर में फैला 30 गीगावॉट क्षमता वाला एक ग्रीन एनर्जी पार्क बनाएगा, जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें: व्यापार समाचार, Latest Business News In Hindi, बिजनेस की ताजा खबरें
