Neha Dhupia Birthday: नेहा धूपिया आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आज हम आपके लिए उनकी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें लेकर आए हैं.
27 August, 2024
Neha Dhupia Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया 27 अगस्त, मंगलवार को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में टीवी सीरियल ‘राजधानी’ से की थी. इसके बाद साल 2002 में एक्ट्रेस ने फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने् नाम किया. फिर साल 2003 में नेहा ने फिल्म ‘कयामत: द सिटी अंडर थ्रेड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. फैन्स नेहा की खूबसूरती और स्टाइल के दीवाने हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आज हम आपके लिए उनकी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप भी उनकी खूबसूरती में खो जाएंगे.
मल्टीकलर साड़ी
एक्ट्रेस नेहा धूपिया इस मल्टीकलर साड़ी में स्टाइल आइकन लग रही हैं. इस कलरफुल साड़ी को उन्होंने पिंक कलर के स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ कैरी किया. वहीं, ऑक्सीडाइज्ड चोकर, ब्लू आई लाइनर, न्यूड लिपस्टिक और स्लीक हेयर ब्रेड से नेहा ने अपने लुक को और स्टाइलिश बनाया.
पिंक साड़ी
नेहा धूपिया इस पिंक कलर की सिंपल साड़ी में हमेशा की तरह सुंदर दिख रही हैं. इस साड़ी को उन्होंने बंद गले वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना. वहीं, गोल्डन स्टड ईयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और गजरे से बनी हेयर स्टाइल ने नेहा के लुक को और निखारा.
ग्रीन साड़ी
नेहा धूपिया इस ग्रीन जॉर्जट साड़ी में हमेशा की तरह स्टाइलिश दिख रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया. वहीं, अपने लुक को पूरा करने के लिए नेहा ने ग्रीन चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और स्लीक पोनीटेल का सहारा लिया.
ब्लैक साड़ी
नेहा इस शाइनी ब्लैक साड़ी में पोज देते हुए हर बार तरह हसीन दिख रही हैं. इस सिंपल साड़ी को उन्होंने डीप मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया. वहीं, स्टाइलिश ईयररिंग्स, लाइट मेकअप और स्लीक हेयर बन ने नेहा की सादगी को बरकरार रखा.
प्रिंटेड साड़ी
नेहा इस प्रिंटेड साड़ी में बहुत गॉर्जियस और ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं. इस ब्लैक साड़ी को उन्होंने डीप नेक वाले व्हाइट ब्लाउज के साथ पेयर किया. वहीं, मैचिंग चोकर, ईयररिंग्स, स्टाइलिश चश्मा, मिनिमल मेकअप और स्लीक पोनीटेल ने नेहा के स्टाइल को और बढ़ाया.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
