Home राज्यJharkhand Jharkhand News: महंगी पड़ी सांप से शरारत, शख्स ने गले में लपेटा तो बेजुबान ने घोंट दिया गला

Jharkhand News: महंगी पड़ी सांप से शरारत, शख्स ने गले में लपेटा तो बेजुबान ने घोंट दिया गला

by Rashmi Rani
0 comment
Jharkhand News: Mischief with a snake proved costly, when a person wrapped it around his neck, the voiceless one strangled him

Jharkhand News: युवक पूरे गांव में अपने गले में सांप लपेटकर घूम रहा था, तब ही सांप ने युवक के गले को जकड़ना शुरू कर दिया और मौके पर ही शख्स की मौत हो गई.

Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक को सांप के साथ खेलना महंगा पड़ गया. युवक पूरे गांव में अपने गले में सांप लपेटकर घूम रहा था, तब ही सांप ने युवक के गले को जकड़ना शुरू कर दिया और मौके पर ही शख्स की मौत हो गई.

सांप के साथ खेल रहा था शख्स

मिली जानकारी के अनुसार सब्जी बेचने वाला एक शख्स सांप के साथ खेल रहा था. युवक एक अजगर सांप को लपेट कर सुबह से ही जय भोले नाथ कहते हुए बाजार में घूम रहा था. लेकिन शाम में अचानक से अजगर सांप ने उसे जकड़ना शुरू कर दिया और फिर बीच बाजार में ही उसकी मौत हो गई. सांप को युवक के गले से लिपटा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. जब तक लोग वहां पहुंचे सांप भागने लग गया, लेकिन फिर लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी और सांप को पकड़ लिया गया.

हर दिन घर लाता था सांप

स्थानीय लोगों का कहना है कि शख्स रोज सांपों के साथ ऐसे ही खिलवाड़ करता था. लोगों के समझाने के बाद भी वह नहीं मानता था. सब्जी बेचकर जब भी वह घर आता था तो हर दिन कोई ना कोई सांप लेकर आता था और पूरे गांव में घूमता था. लेकिन उसकी इसी आदत ने आज उसकी जान ले ली.

इनपुट : अनूप सिन्हा

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channelहर पल आपके साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?