Cricket News : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं. इसके कारण वह दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. अब देखना होगा कि यह चोट कितनी गंभीर होगी.
02 September, 2024
Cricket News : क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने चोटिल हो गए हैं. खबर के मुताबिक, उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है और वह 5 सितंबर को शुरू होने जा रही दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. सूर्या ने कोयंबटूर में तमिलनाडु क्रिकेट संघ एकादश के खिलाफ मुंबई के लिये बुची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट खेला था. वह चोट की वजह से आखिरी दिन नहीं खेल सकेंगे.
चोट के बाद चले गए थे ग्राउंड से बाहर
सूर्या को 5 से 8 सितंबर तक होने वाले मैच में भारत ग्रुप-D के खिलाफ भारत ग्रुप-C खेलना है. बता दें कि बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) के दौरान मैदान पर फील्डिंग करते समय हाथ में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह ग्राउंड से बाहर चले गए थे. फिर तमिलनाडु क्रिकेट संघ एकादश के खिलाफ दूसरी पारी में मैदान पर नहीं उतरें और इसके बाद उन्हें आराम देने की सलाह दी गई. फिलहाल वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं. बता दें कि सूर्याकुमार यादव दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टेस्ट में अपनी जगह बनाना चाहते थे. टीम इंडिया की बांग्लादेश के साथ 19 सितंबर से सीरीज शुरू होने वाली है.
बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए अभी टीम का एलान नहीं हुआ है. पहला टेस्ट मैच 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर के ग्रीन में होगा. इसके बाद दोनों टीमें टी-20 सीरीज भी खेलेंगी. बता दें कि भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 9 हजार रनों को पूरा करने से मात्र 152 रनों से दूर हैं, अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में इन रनों को पूरा कर लेते हैं तो पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ग्राहम गूच (Graham Gooch) के 8900 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ देंगे.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
