Emergency: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पहले 6 सितंबर को रिलीज होनी थी. लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट दो हफ्ते के लिए टल गई है.
04 September, 2024
Emergency: एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) पर्दे पर आने से पहले ही विवादों में घिर गई है. कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पहले 6 सितंबर को रिलीज होनी थी. लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट दो हफ्ते के लिए टल गई है. बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने सेंसर बोर्ड को तुरंत सर्टिफिकेट देने का आदेश देने से इन्कार कर दिया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसा किया तो ये मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश का खंडन होगा. दरअसल जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की था. इस याचिका में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को इमरजेंसी फिल्म को सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था.
आपत्तियों पर विचार करे सेंसर बोर्ड
बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में सुनवाई की. कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया कि वो फिल्म के संबंध में पेश की गई आपत्तियों पर विचार करे. इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म को लेकर शिरोमणि अकाली दल सहित कई संगठनों का आरोप है कि इसमें सिख समुदाय को और ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है.
CBFC ने नहीं जारी किया है प्रमाणपत्र
बता दें कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इस फिल्म को लेकर अभी तक प्रमाणपत्र जारी नहीं किया है. CBFC को फिल्म की रिलीज के बाद कानून और शांति व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका है. इसलिए वह प्रमाणपत्र जारी नहीं कर रहा है. बॉम्बे हाई कोर्ट का निर्देश आने के बाद कंगना रनौत ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि हाई कोर्ट ने अवैध रूप से इमरजेंसी का सर्टिफिकेट रोकने के लिए सेंसर बोर्ड को फटकार लगाई है.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
