23 January 2024
ममता बनर्जी की, कांग्रेस को सलाह
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ‘इंडिया’गठबंधन में लगातार खींचतान जारी है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कांग्रेस एक सुझाव दिया है। उन्होनें कहा है कि, कांग्रेस 300 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। उन्होंने ये भी कहा कि तृणमूल की तरह बीजेपी को सीधी टक्कर कोई नहीं दे रहा है।
ममता ने रैली को किया संबोधित
कोलकाता में 22 जनवरी को सर्व-धर्म रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा, मैं इस बात पर जोर देती हूं, कि कुछ इलाकों को क्षेत्रीय दलों के लिए छोड़ दिया जाए। बाकि 300 साटों पर कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ें। और मैं उनकी मदद करूंगी। मैं उन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ूंगी।
ममता की कांग्रेस को नसीहत
ल कांग्रेस नेता राहुल गांधी को असम में मंदिर जाने से रोका गया था। उसपर ममता ने कहा, सिर्फ मंदिर जाना ही बहुत नहीं है। उन्होंने कहा बीजेपी के खिलाफ मैं काफी वक्त से लड़ रही हूं, कांग्रेस को भी बाजेपी से लड़ना होगा। आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने कल सद्भभावना रैली निकाली थी। इस दौरान उन्होंने मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे जैसे उपासना स्थलों का दौरा किया। ये रैली अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़
