258
झारखंड में ठगी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने ग्राहक सेवाओं के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में झारखंड से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि जालसाजों की पहचान मुस्तकीम अंसारी और मोहम्मद रिजवान अंसारी के रूप में की गई। दोनों झारखंड के देवघर जिले के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले साल 9 अगस्त को वसंत कुंज की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया था कि उसने पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर नंबर को ऑनलाइन खोजा था और उसने वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया था जिसके चलते वो ठगी का शिकार हो गई थी इस मामले में पिछले साल 9 अगस्त को एक FIR दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें: क्राइम समाचार, Crime Latest News In Hindi, अपराध की ताज़ा ख़बरें
