Home राजनीति जे.पी. नड्डा ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर साधा निशाना

जे.पी. नड्डा ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर साधा निशाना

by Rashmi Rani
0 comment
Nadda Target India Alliance

24 Jan 2024

जाति जनगणना के नाम पर वोट करना चाहते हैं हासिल – नड्डा

अहमदाबाद में गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र कार्यालय का बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। इस दौरान नड्डा ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग केवल जाति जनगणना के नाम पर वोट हासिल करना चाहते हैं। इन्हें जातियों के कल्याण की कोई परवाह नहीं है।
इसके साथ ही जेपी नड्डा ने इस मौके पर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति) की हमेशा बात की है और उनके लिए सिर्फ यहीं 4 जातियां हैं, जिनके कल्याण की बात पीएम मोदी हमेशा करते हैं।

आयुष्मान भारत योजना का किया जिक्र

जे.पी नड्डा ने आगे आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत अब लगभग 50 करोड़ लोग आते हैं। जिसमें लाभार्थियों को उनकी आय के आधार पर सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है, न कि उनकी जाति के नाम पर।देश की राजनीति की परिभाषा और संस्कृति बदलने का श्रेय जे. पी नड्डा ने पीएम मोदी को देते हुए कहा कि उन्होंने जवाबदेही और विश्वसनीयता की राजनीति शुरू की है और इसीलिए अब केवल प्रदर्शन के आधार पर वोट मांगे जाते हैं।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?