27 January 2024
अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर की पोस्ट
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर गठबंधन की बात कही।
अखिलेश ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीट से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा।’’
इसी पोस्ट में उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।’’
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल सपा और आरएलडी का पहले ही समझौता हे चुका है। दोनों के बीच सात सीटो पर सहमति बनी थी।
आपकूता दें कि आरएलडी के साथ सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद अखिलेश ने कहा था कि गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है, और जल्द ही इस पर फैसला होगा।
गौरतलब हे कि यूपी में लोकसभा की 80 सीट हैं। 2019 के चुनाव में सपा, बसपा और आरएलडी ने मिलकर चुनाव लड़ा था। सपा को पांच, बसपा को 10 सीटें हासिल हुई थी, जबकि आरएलडी अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
