14 Feb 2024
आसमान साफ रहने की संभावना
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही सुबह हल्की धुंध देखने को मिली। जबकि हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रही। मौसम विभाग के मुताबिक दिन के दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है, तो वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रह सकता है। इससे पहले मंगलवार को भी सुबह में दिल्ली के कुछ हिस्सों में थोड़ी धुंध छाई थी। हालांकि दिन में हल्की धूप भी निकली थी, लेकिन उसमें ताप नहीं थी।
बहुत खराब श्रेणी में रही दिल्ली की हवा
IMD के मुताबिक मंगलवार सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता 327 रहा जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। हालांकि गुरुवार को मौसम विभाग ने मौसम साफ रहने का अमुमान जताया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से नीचे दर्ज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
