Home राष्ट्रीय PM Modi Kuwait Visit: नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय कुवैत दौरे पर, भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत

PM Modi Kuwait Visit: नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय कुवैत दौरे पर, भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत

by Live Times
0 comment
PM Narendra Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंचे. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया.

PM Narendra Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंचे. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया.

PM Narendra Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंच गए हैं. इस दौरान भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. लोगों ने भारतीय ध्वज लहराते हुए और पारंपरिक भारतीय संगीत और डांस परफॉर्मेंस के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. इस दौरान पीएम कलाकारों से बातचीत करते भी नजर आए.

43 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री पहुंचे कुवैत

पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मिशअल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं. यहां बता दें कि 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत में यह पहली यात्रा है. पीएम मोदी 21 और 22 दिसंबर को कुवैती नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. इस बीच वह भारतीय प्रवासियों से मुलाकात भी करेंगे. कुवैत रवाना होने से पहले पीएम ने कहा कि शीर्ष कुवैती नेतृत्व के साथ उनकी बातचीत भारत और कुवैत के बीच भविष्य की साझेदारी के लिए एक रोडमैप तैयार करने का अवसर होगी.

भारतीय प्रवासियों में खुशी की लहर

प्रधानमंत्री मोदी के कुवैत पहुंचने के बाद वहां रह रहे भारतीय प्रवासियों के मन में खुशी की लहर है. मीडिया से बात करते हुए एक प्रवासी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारा प्रदर्शन देखा. हनारे लिए यह बहुत गर्व की बात है. यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है.

क्या बोले पीएम मोदी?

इस यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हम कुवैत के साथ पीढ़ियों से जारी ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं. हम न केवल मजबूत व्यापार और ऊर्जा में अपनी भागीदार निभाते हैं बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि से भी हमारे साझा हित जुड़े हैं.

क्यों खास है दौरा?

प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान कुवैत के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे और भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेंगे. PM मोदी से पहले पहले इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था. भारत और कुवैत के रिश्ते दोस्ती वाले रहे हैं. इसके लेकर भारतीय अधिकारियों ने कहा कि रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना इस यात्रा की मुख्य बात होगी.

यह भी पढ़ें: Parliament Ruckus: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का BJP पर आरोप, कहा- यह कौन होते हैं हमें रोकने वाले?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?