Home Top News ‘फेडरल कर्मचारी अपने काम की रिपोर्ट दें, नहीं तो इस्तीफा’ मस्क की बात का ट्रंप ने किया समर्थन

‘फेडरल कर्मचारी अपने काम की रिपोर्ट दें, नहीं तो इस्तीफा’ मस्क की बात का ट्रंप ने किया समर्थन

by Sachin Kumar
0 comment
Donald Trump vs. Elon Musk: Tesla Share Price Falls

Federal Workers : एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि अगर कोई कर्मचारी सरकारी विभाग में काम नहीं करता है तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा. वहीं, मस्क के इस फैसले का राष्ट्रपति ट्रंप ने भी समर्थन किया है.

Federal Workers : अमेरिका में कोरोना के बाद से कर्मचारी ज्यादा अपने वर्क ऑफ से ही अपना काम कर रहे हैं और ऑफिस लौटने का नाम नहीं ले रहे हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद केंद्रीय कर्मचारी अपने-अपने ऑफिस वापस लौटने लगे हैं लेकिन अभी भी बहुत से कर्मचारी हैं जो ऑफिस नहीं पहुंचे हैं. यही कारण है कि कर्मचारियों पर एलन मस्क के नेतृत्व वाले ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ एक्शन मोड में है. इसी बीच एलन मस्क ने संघीय कर्मचारियों से सोमवार के अंत तक अपनी उपलब्धियों के बारे में रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है और अगर कोई कर्मचारी ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे इस्तीफा मांगा गया है. वहीं, मस्क के एक्शन का राष्ट्रपति ट्रंप ने समर्थन किया है.

काम नहीं करने वालों पर तुरंत एक्शन

एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि अगर कोई कर्मचारी सरकारी विभाग में काम नहीं करता है तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा. इसी कड़ी में सरकारी विभागों के अधिकारियों ने कह दिया है कि मस्क के आदेशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बैठक में कहा कि अगर कोई एम्प्लॉई जवाब नहीं देता है तो उसकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी. ट्रंप ने आगे कहा कि एलन मस्क के नेतृत्व वाले विभाग DOGE ने सैकड़ों अरबों डॉलर की धोखाधड़ी की चोरी पाई है पता लगाया गया है कि वित्तीय घाटा इस वजह से हो रहा है कि ज्यादातर एम्प्लॉई काम नहीं कर रहे हैं बस वेतन उठा रहे हैं.

स्थिति के हिसाब से नियमों में डायवर्सिटी

दरअसल, विभागों में विविधता होने की वजह से संघीय कर्मचारियों को अलग-अलग सलाह दी गई है जो इस बात पर निर्भर करता है कि वह कहां काम करते हैं. फिलहाल के लिए बीते कुछ दिनों में सरकारी अधिकारियों ने कितना काम किया है इसकी सूची मांगी गई है. वहीं, मस्क ने प्रतिरोध पर नाराजगी जताते हुए कहा कि फेडरल कर्मचारी थोड़ी सी भी जवाबदेही से नफरत करते हैं और किसी बात का उत्तर नहीं देना चाहते हैं. कर्मचारियों को सूचित करने के बाद भी रिपोर्ट जमा नहीं की गई है और इसकी वजह से नौकरी से निकालने की धमकी दी गई है.

राष्ट्रपति ट्रंप के अधीन में लाया जाएगा विषय

नौकरी से निकालने से पहले राष्ट्रपित ट्रंप के अधीन उस मामले को संज्ञान के लिए लाया जाएगा और उसके बाद अगर कर्मचारी का दोबारा जवाब सामने नहीं आता है तो कर्मचारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. वहीं, यूनियनों, व्यवसायों, दिग्गजों और संरक्षण संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने सोमवार को कैलिफोर्निया की एक फेडरल अदालत में नया मुकदमा दर्ज कराया जिसमें कहा गया है कि एलन मस्क ने सामूहिक बर्खास्तगी की धमकी देकर देश के कानून का उल्लंघन किया है. साथ ही स्टेट डेमोक्रेसी डिफेंडर्स फंड की तरफ से संचालित मुकदमे में कहा गया है कि अमेरिका के इतिहास में यह सबसे बड़ी रोजगार की धोखाधड़ी होगी.

यह भी पढ़ें- Bangladesh में फिर होगा तख्तापलट! छात्र संगठनों ने दिया अल्टीमेटम; क्या उल्टा पड़ गया ऑपरेशन डेविल हंट?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?