Home खेल ICC रैंकिंग में शुभमन गिल का जलवा, कप्तान रोहित ने लगाई छलांग; टॉप-5 में से तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल

ICC रैंकिंग में शुभमन गिल का जलवा, कप्तान रोहित ने लगाई छलांग; टॉप-5 में से तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल

by Sachin Kumar
0 comment
shubhman vs rohit sharma

ICC Ranking 2025 : स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले से इस टूर्नामेंट में बड़े स्कोर देखने को नहीं मिले हैं, लेकिन विराट कोहली ने अपना जलवा बिखरने का काम किया. कोहली ने इस टूर्नामेंट में अपना 51वां शतक पूरा किया.

ICC Ranking 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी की समाप्ति के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. ताजा रैंकिंग में भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का दबदबा देखने को मिला और लगातार टॉप बने रहने में उन्होंने शानदार सफलता प्राप्त की है. इसी कड़ी में चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ मैच का खिताब जीतने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार छलांग लगाने का काम किया है और अब वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी और यही वजह रही कि उनकी लंबी छलांग लगाने के साथ तीसरा स्थान मिला है. अगर आप रैकिंग पर नजर दौड़ाएं तो तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं.

विराट कोहली का अविश्वसनीय 51वां शतक

स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले से इस टूर्नामेंट में बड़े स्कोर देखने को नहीं मिले हैं, लेकिन विराट कोहली ने अपना जलवा बिखरने का काम किया. कोहली ने इस टूर्नामेंट में अपना 51वां शतक पूरा किया और यह एक प्रकार से अविश्वसनीय उपलब्धि के समान है. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी 84 रन लगाकर टीम इंडिया का फाइनल के लिए टिकट पक्का करवाने का काम किया. फाइनल मुकाबले में भले ही रन मशीन उतना कमाल नहीं कर सके हों लेकिन इस टूर्नामेंट में फाइनल के करीब लाने में उनकी काफी अहम भूमिका है.

सैंटरनर ने भी रैंकिंग में किया सुधार

न्यूजीलैंड के वनडे फॉर्मेट के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने चैंपियंस ट्रॉफी ने भी 9 विकेट हासिल किए थे जिनमें से दो विकेट फाइनल में लिए थे. इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उन्हें 6 स्थान का फायदा हुआ है और अब वनडे क्रिकेट की दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. श्रीलंकाई गेंदबाज तीक्षाणा अभी भी टॉप पर बने हुए हैं. वहीं, भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को भी काफी फायदा मिला है उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में छह विकेट हासिल किए थे जिसकी बदौलत वह तीन स्थान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें- हरियाणा मेयर चुनाव में कांग्रेस को झटका, BJP की बंपर जीत, हुड्डा के गढ़ में भी नहीं बची लाज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?