9 March 2024
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक इनिंग और 64 रनों से हराकर सीरीज को 4-1 से जीत लिया। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए पांचवें मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को दूसरी इनिंग में 195 रनों पर ढेर कर दिया। धर्मशाला में खेला गया एकमात्र ऐसा मुकाबला है जो तीसरे दिन ही खत्म हो गया… इससे पहले चारों मैच चौथे दिन में जाकर समाप्त हुए थे। टीम इंडिया के लिए यह जीत काफी अहम मानी जा रही है… क्योंकि पहला मैच हारने के बाद भी कोई टीम चार मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ले ये करीब 112 साल बाद हुआ है।
सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता
हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया था, उसी दौरान लगा कि भारत को इंग्लैंड इस सीरीज में काफी परेशान करने वाला है। वहीं, दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम हारने की कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन आखिर में टीम इंडिया ने यह मैच अपने नाम कर लिया। इसके बाद भारतीय टीम ने सभी मुकाबले में लगातार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया और इंग्लैंड किसी भी मैच में भारत को टक्कर नहीं दे पाया।
भारत ने एक पारी और 64 रनों से जीता मुकाबला
पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर ऑलऑउट हो गई, जिसमें जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए और कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के पांच विकेट चटकाए थे। इसके बाद टीम इंडिया मैदान में आई, जहां रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) ने शानदार शतकीय पारी खेली… इस पारी में इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने पांच विकेट चटकाए थे। पांचवें मैच की दूसरी पारी के दौरान इंग्लैंड की पूरी पारी 195 रनों पर ही सिमट गई… इस दौरान जो रूट ने सर्वाधिक 84 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने एक पारी और 64 रनों से जीत दर्ज की।
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
