Home मनोरंजन शाहरुख खान को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बने अमिताभ बच्‍चन, रकम सुन उड़ जाएंगे आपके होश

शाहरुख खान को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बने अमिताभ बच्‍चन, रकम सुन उड़ जाएंगे आपके होश

by Live Times
0 comment

Amitabh Bachchan Tax: अमिताभ बच्‍चन से शाहरुख खान तक कई सेलेब्स ने इस साल टैक्स भरने के लिए करोड़ों में रकम चुकाई है. हालांकि अब बिग बी शाहरुख खान और सलमान खान से भी आगे निकल गए हैं.

Amitabh Bachchan Tax: बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन सालों से अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. लेकिन आज हम उनकी एक्टिंग नहीं बल्कि उनके द्वारा अदा किए जाने वाले करोड़ों के टैक्स की बात करेंगे. सिर्फ अमिताभ ही नहीं बल्कि कई ऐसे एक्टर्स हैं जों हर साल टैक्स के लिए भारी रकम चुकाते हैं.

अमिताभ बच्चन

हाल ही कि रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साल भर अमिताभ बच्चन ने करीब 350 करोड़ रुपये की कमाई की है. तो अपनी इस कमाई पर उन्होंने करीब 120 करोड़ रुपये का टैक्स दिया है. जो किंग खान के टैक्स से करीब 25 करोड़ रुपये ज्यादा है. खबरों के मुताबिक अमिताभ टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हर सीजन की मेजबानी करने के लिए भारी फीस लेते हैं. 81 साल के एक्टर आजकल लाइमलाइट में बनें हुए हैं. हाल ही में उन्होंने रजनीकांत के साथ ‘वेट्टैयन’ और प्रभास, दीपिका पादुकोण के साथ ‘कल्कि 2898 AD’ में काम किया है. जिसके लिए उनकी खूब तारीफ भी हुई थी.

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान ने पिछले साल सबसे ज्यादा टैक्स पेय किया था. लेकिन इस साल वह इस रेस में अमिताभ बच्चन से पीछे रहे. एक्टर इस साल दूसरे नंबर पर बने रहे और उन्होंने 92 करोड़ रुपये टैक्स के लिए चुकाए हैं. इसी के साथ बिग बी ने शाहरूख से 30 फीसदी ज्यादा टैक्स भरा है.

थलपति विजय

इस लिस्ट में अगला नाम तमिल के सुपरस्टार थलपति विजय का है. जिन्होंने 80 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है और शाहरूख के बाद इस लिस्ट में बरकरार रहे. साथ ही बता दें कि फिल्मों और एंडोर्समेंट से एक्टर की खूब कमाई होती है.

सलमान खान

वहीं टॉप 4 की लिस्ट में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का नाम भी शामिल है. भाईजान ने इस साल 75 करोड़ का टैक्स दिया है. हालांकि इस साल सलमान का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिला लेकिन वो अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर के लिए खूब चर्चा में बनें हुए हैं. उम्मीद है कि ये ईद भाईजान के लिए खुशियां लेकर आएगी.

यह भी पढ़ें: 9 साल बड़े करण कुंद्रा से इस साल शादी करेंगी तेजस्वी प्रकाश, एक्ट्रेस की मां ने किया कंफर्म

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?