Home Top News UP: लोनी के भाजपा विधायक पर गिर सकती है गाज, प्रदेश अध्यक्ष ने 7 दिन के भीतर मांगा जवाब

UP: लोनी के भाजपा विधायक पर गिर सकती है गाज, प्रदेश अध्यक्ष ने 7 दिन के भीतर मांगा जवाब

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
BJP MLA Loni Nand Kishor Gurjar

चीफ सेक्रेटरी को धमकाने वाले भाजपा विधायक पर केंद्र व प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की नजरें टेढ़ीं हो गई हैं.माना जा रहा कि अनुशासनहीनता के आरोप में भाजपा विधायक पर गाज गिर सकती है.

LUCKNOW: चीफ सेक्रेटरी को धमकाने वाले भाजपा विधायक पर केंद्र व प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की नजरें टेढ़ीं हो गई हैं.माना जा रहा कि अनुशासनहीनता के आरोप में भाजपा विधायक पर गाज गिर सकती है.शीर्ष नेतृत्व की सख्ती से उन पार्टी विधायकों में भी खौफ पैदा हो गया है जो अक्सर अपने बयानों से पार्टी में असहज स्थिति पैदा कर देते हैं.

यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने लोनी से भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भाजपा विधायक नन्द किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

कारण बताओ नोटिस में नन्दकिशोर गुर्जर से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है कि पिछले कुछ समय से आपके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना की जा रही है एवं आपके वक्तव्यों व कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार आपको सूचित किया जाता है कि इस पत्र प्राप्ति के 7 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण दें,कि क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ेंः PM Mitra Park Investors Meet: टेक्सटाइल हब बनेगा उत्तर प्रदेश, 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार

  • लखनऊ से धीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?