Home Latest News & Updates 2 दिन से डिफेंस शेयरों में मची हुई है खलबली, बजट 2026 के बाद दिखेगी फिर से वही पुरानी रफ्तार!

2 दिन से डिफेंस शेयरों में मची हुई है खलबली, बजट 2026 के बाद दिखेगी फिर से वही पुरानी रफ्तार!

by Preeti Pal
0 comment
2 दिन से डिफेंस शेयरों में मची हुई है खलबली, बजट 2026 के बाद दिखेगी फिर से वही पुरानी रफ्तार!

Defence Stocks Crash: पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्केट में कुछ ज्यादा ही उठापटक चल रही है. इस बीच डिफेंस सेक्टर के शेयर्स बुरी तरह धड़ाम हुए हैं. अब इन्वेस्टर्स की नज़र बजट पर टिकी है.

21 January, 2026

शेयर बाजार की उठापटक में अक्सर बड़े-बड़े खिलाड़ी भी पस्त हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा 20 जनवरी को देखने को मिला, जब डिफेंस सेक्टर के शेयर्स में जबरदस्त बिकवाली देखी गई. कुछ ऐसा ही हाल आज यानी 21 जनवरी को भी देखा गया. जहां एक तरफ भारत और UAE के बीच डिफेंस को मजबूत करने के लिए बड़ी डी हो रहे थी, तो दूसरी तरफ दलाल स्ट्रीट पर डिफेंस शेयर्स के पसीने छूट रहे थे. एनएसई का निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स करीब 1.2 प्रतिशत लुढ़का और बाजार में सबसे ज्यादा गिरने वाले इंडेक्स में शामिल हो गया.

गिर पड़े बड़े नाम

इस गिरावट की चपेट में डिफेंस सेक्टर के दिग्गज नाम आए. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), और भारत डायनेमिक्स (BDL) जैसे बड़े शेयरों में 1.2 प्रतिशत से लेकर करीब 3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोचीन शिपयार्ड और डेटा पैटर्न्स जैसे शेयरों में तो 5 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट देखी गई. इसके अलावा मिधानी, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, पारस डिफेंस और भारत फोर्ज जैसे शेयरों में भी 1.5 से 5 प्रतिशत तक की गिरावट रही. हालांकि, इस लाल निशान के बीच एस्ट्रा माइक्रोवेव और सोलर इंडस्ट्रीज जैसे कुछ शेयर मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में टिके रहे.

क्यों गिरा बाजार?

हैरानी की बात ये है कि ये गिरावट तब आई जब 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच एक अहम बैठक हुई. इस दौरान दोनों देशों ने डिफेंस पार्टनरशिप के लिए सहमति जताई और एक लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) पर साइन भी किए. वैसे तो ये खबर लॉन्ग टर्म के लिए बहुत अच्छी है, लेकिन शेयर मार्केट को इससे कोई सपोर्ट नहीं मिला. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस गिरावट के पीछे प्रॉफिट बुकिंग भी हो सकती है. पिछले एक साल में डिफेंस सेक्टर के शेयरों ने अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल किया है. इतना ही नहीं, इस सेक्टर ने सेंसेक्स-निफ्टी के मुकाबले कहीं बेहतर रिटर्न दिए हैं. पिछले एक महीने के आंकड़े देखें तो मिधानी के शेयरों में 22 प्रतिशत, एमटीएआर टेक में 13 प्रतिशत और भारत डायनेमिक्स में करीब 10 प्रतिशत की तेजी आई है. ऐसे में बजट से पहले इन्वेस्टर्स थोड़ा प्रोफिट बुक कर रहे हैं.

बजट 2026 का इंतज़ार

अब सबकी नजरें 1 फरवरी, 2026 को पेश होने वाले यूनियन बजट पर टिकी हैं. डिफेंस सेक्टर के लिए बजट हमेशा से ही एक बड़ा ट्रिगर रहा है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार सरकार डिफेंस सेक्टर में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है. पिछले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा क्षेत्र के लिए 6.81 लाख करोड़ रुपये का भारी-भरकम फंड एलोकेट किया था, जो खुद में एक रिकॉर्ड था. इस बार इन्वेस्टर्स को उम्मीद है कि आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार फिर से अपनी तिजोरी खोलेगी. अगर ऐसा होता है तो, डिफेंस शेयरों में एक बार फिर शानदार तेजी यानी फ्रेश रैली देखने को मिल सकती है. फिलहाल, डिफेंस सेक्टर के इन्वेस्टर्स को वेट एंड वॉच वाली सिचुएशन में रहना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के उद्देश्य से है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.

 यह भी पढ़ेंः Share Market में हाहाकार! एक ही दिन में स्वाहा हुए 10 लाख करोड़, जानें बाज़ार के धड़ाम होने के 5 बड़े कारण

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?