Diwali Muhurat Trading: इस बार दशकों पुरानी परंपरा टूट रही है. दीवाली पर शाम की जगह दोपहर में होगी मुहूर्त ट्रेडिंग. आप भी जानें कौन से सेक्टर रहेंगे हॉट और क्या होगा ट्रेंड.
21 October, 2025
Diwali Muhurat Trading: दीवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग भारतीय शेयर बाजार की सबसे शुभ रस्मों में से एक मानी जाती है. हर साल इन्वेस्टर्स इस एक घंटे को सिर्फ ट्रेडिंग नहीं, बल्कि लक्ष्मी पूजन का मौका मानते हैं. हालांकि, इस साल कुछ नया है, क्योंकि कई सालों में पहली बार NSE और BSE ने मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग बदली है. अबकी बार ट्रेडिंग दोपहर 1:45 से 2:45 बजे तक होगी (21 अक्टूबर, 2025). ये नए फाइनेंशियल ईयर संवत 2082 की शुरुआत का सिग्नल देगी. पहले ये सेशन शाम को होता था, लेकिन इस बार एक्सचेंजों ने इसे ऑपरेशनल एफिशिएंसी की वजह से दिन में आयोजित करने का फैसला किया है.
मुहूर्त ट्रेडिंग का शेड्यूल
प्री-ओपन सेशन- 1:30 PM से 1:45 PM
मेन ट्रेडिंग विंडो- 1:45 PM से 2:45 PM
क्लोजिंग सेशन- 2:55 PM से 3:05 PM
इस दौरान नॉर्मल मार्केट ट्रेडिंग बंद रहेगी. यानी यही एक घंटा साल के सबसे शुभ निवेश के लिए रिजर्व रहेगा. वहीं, मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक, इस समय निफ्टी50, 25 हजार 900 के लेवल की ओर बढ़ने के संकेत दे रहा है. पिछले 10 सालों में 80% बार मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन निफ्टी हरे निशान पर बंद हुआ है. इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स ने तो और भी बेहतर प्रदर्शन किया है. इनमें लगभग 90% मौकों पर पॉजिटिव रिटर्न मिला है. एक्सपर्ट्सका कहना है कि PSU बैंक और मेटल सेक्टर इस बार भी चमक सकते हैं. PSU बैंकों में अगले हफ्ते तक 9% तक बढ़त की संभावना है, जबकि मेटल स्टॉक्स 8% तक ऊपर जा सकते हैं. हालांकि, रियल्टी और फार्मा सेक्टर में इन्वेस्टर्स को सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि ये सेक्टर अक्सर मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद कमजोर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः भारत में पहला AI हब बनाएगा गूगल, करेगा 15 अरब डॉलर का निवेश; CEO पिचाई ने किया एलान
इन स्टॉक्स में दिख सकती है चमक
ब्रोकरेज हाउसेज़ ने अपने मुहूर्त डे पिक्स भी जारी किए हैं. इनमें कोटक सिक्योरिटीज, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, M&M, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, LKP सिक्योरिटीज, बाजाज फाइनेंस, एसबीआई, डिविज़ लैब, नायका, अपोलो टायर्स, केनरा बैंक, सैंडुर मैंगनीज़, प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स जैसे शेयर्स के नाम शामिल हैं. कुल मिलाकर संवत 2082 में शेयर बाजार को लेकर काफी पॉजिटिविटी दिख रही है. वैल्यूएशन अट्रैक्टिव है, कॉरपोरेट अर्निंग्स में सुधार दिख रहा है और घरेलू इन्वेस्टर्स का भरोसा अब भी बाजार पर कायम है. तो अगर आप इस दीवाली को और बड़े सेलिब्रेशन में बदलना चाहते हैं, तो मुहूर्त ट्रेडिंग का ये गोल्डन टाइम आपके लिए ही है. हालांकि, बाजार में निवेश करना जोखिमों से भरा है.
यह भी पढ़ेंः फिर गोल्ड और सिल्वर के दामों में दर्ज की गई गिरावट, धनतेरस पर गोल्ड से ज्यादा बिके सिल्वर
